Saturday, June 10, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Bigg Boss 16 Finale: डांस करते हुए गिरीं अर्चना गौतम, लोगों ने कहा- ‘खुदको संभालो अगला नंबर तुम्हारा है…’

शो में इस समय बहुत हलचल है और हर कोई विनर के लेकर बहुत एक्साइटेड है, इस बाीच अर्चना गौतम ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।

Bigg Boss 16 Finale: टीवी का पॉपलुर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपने फिनाले से महज 6 दिन ही दूर है। शो के फिनाले से पहले शो में उथल-पुथल मची है। बीती रात भी शो में एक मिड वीक एविक्शन हुआ, जिसने घरवालों को पूरी तरह हिलाकर रख दिया।

शो के ग्रैंड फिनाले से महज 6 दिन पहले ही निमृत कौर को बाहर को रास्ता देखना पड़ा। जैसे ही शो में लाइव ऑडियंस की एंट्री हुई है, तो शो के बचे हुए कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, शालीन भनोट प्रियंका चाहर चौधरी इन्हें इम्प्रेस करते नजर आएंगे।

और पढ़िएBigg Boss 16 Eviction: बिग बॉस में मिड वीक एविक्शन, फिनाले से महज 6 दिन पहले कटा एक और कंटेस्टेंट का पत्ता

लोगों ने उड़ाया अर्चना गौतम का मजाक

शो में इस समय बहुत हलचल है और इसी के चलते दर्शकों ने भी अपनी पसंद के हिसाब से ही वोट किया और इसका खामियाजा निमृत कौर को भुगतना पड़ा और उन्हें सबसे कम वोट मिलें, जिसके चलते निमृत एलिमिनेट हो गईं। इसके बाद अर्चना गौतम ने कुछ ऐसा कर दिया कि लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।

अर्चना ने पूछा…

बता दें कि हाल ही में आए शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि माइक के सामने पोडियम पर खड़े होकर अर्चना गौतम दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। साथ ही इसमें अर्चना दर्शकों से टिकट टू फिनाले तक पहुंचने में मदद की भी गुहार लगाती है। इसके बाद अर्चना आगे आकर पूछती हैं कि ‘क्या चल रहा है आप लोगों का’ और दर्शकों में ‘शिव चल रहा है’ जवाब मिलता है। इसके बाद शिव, मंच पर आते हैं और सबको धन्यवाद देते हैं।’

और पढ़िएPathaan Box office Collection: नहीं थम रहा फिल्म ‘पठान’ की बंपर कमाई का सिलसिला, 12वें दिन भी किया तूफानी कलेक्शन

धड़ाम से गिरे शालीन और अर्चना

इसके बाद अर्चना कहती है कि ‘मेरी ना कोई मंडली नहीं कोई ग्रुप, कुछ भी नहीं था। स्टार्टिंग से लेकर अब तक मैं अकेली खेलती आई हूं।’ इसके बाद शालीन और अर्चना कपल डांस करने लगते हैं और फिर जो होता है, उसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं कोर पाता हैं। दरअसल, शालीन और अर्चना जब डांस करते हैं, तो धड़ाम से गिर जाते हैं।

जिसे देखकर सभी हंसने लगते हैं और तालियां भी बजाते हैं। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होता है, जिसे अर्चना दुखी हो जाती है। दरअसल अर्चना की हालत देखकर लोग कह देते हैं कि ‘खुदको संभालो अगला नंबर तुम्हारा है…’

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -