---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Latest News: फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में हुई ‘पुष्पा’ की एंट्री, जमकर लगाई कंटेस्टेंट की क्लास

Bigg Boss 16 Day 129 Updates: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 के फिनाले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस दौरान शो के घर में टॉप पांच कंटेस्टेंट हैं और इनमें से कोई एक शो की ट्रॉफी को लेकर घर से बाहर जाएगा। इस बीच शो के 129वें एपिसोड में जमकर मस्ती […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 8, 2023 15:04
Share :
Bigg Boss 16 Day 129 Updates
Bigg Boss 16 Day 129 Updates

Bigg Boss 16 Day 129 Updates: टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 के फिनाले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस दौरान शो के घर में टॉप पांच कंटेस्टेंट हैं और इनमें से कोई एक शो की ट्रॉफी को लेकर घर से बाहर जाएगा।

इस बीच शो के 129वें एपिसोड में जमकर मस्ती हुई हैं और घर में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने एंट्री की है। शो में कृष्णा ने पुष्पा बनकर बिग बॉस को सुहागरात मनाने का ऑफर दिया। इतना ही नहीं बल्कि शो में कृष्णा ने शिव, एमसी स्टैन, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका की जमकर खिंचाई भी की है।

---विज्ञापन---

शो के लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा ने जग्गू दादा बनकर घरवालों को मजेदार टास्क दिया और बीते एपिसोड में शो के घर में वैलेंटाइन वीक के प्यार का रंग नजर आया।

और पढ़िए – Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फिर भिड़े शालीन भनोट और एमसी स्टेन, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

फिनाले से पहले शो में हुई ‘पुष्पा’ की एंट्री

बता दें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने कहा कि आप सबसे मिलने आज कृष्णा की मम्मी पुष्पा आई हैं। इसके बाद शो में मौजूद सभी एक्टिविटी रूम की ओर जाते हैं और वहां पर सभी को कॉमेडियन कृष्णा डांस करते हुए नजर आते हैं। इसके बाद शो में कृष्णा पूछते हैं कि साजिद, अब्दु सब कहां गए, तो बिग बॉस इसका जवाब देते है और कहते हैं कि वे सब निकल चुके हैं। इसका जवाब देते हुए कृष्णा कहते हैं कि ‘जब तूझे निकालना ही होता है तो लेता ही क्यों है’?

और पढ़िए – Kriti Sanon-Prabhas करने जा रहे सगाई? एक्टर की टीम ने उड़ रही अफवाहों को किया खारिज

बिग बॉस के घर में मनाई गई सुहागरात

शो के लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा पुष्पा बनकर बिग बॉस के साथ जमकर फ्लर्ट करते हैं और मेहंदी लगा के रखना गाने पर भी जबरदस्त परफॉर्म करते हैं। इसके बाद वह बिग बॉस के साथ सुहागरात की एक्टिंग भी करते हैं।

इसके बाद कृष्णा लाल चुनरी ओढ़कर कहते हैं कि थप्पड़ से डर नहीं लगता बिग बासु आपकी डांट से डर लगता है। इसके बाद कृष्णा अभिषेक ने पुष्पा बनकर ही भरो मांग मेरी भरो पर भी जबरदस्त डांस किया और कहा कि आपने दर्शको का मनोरंजन किया हम आपकी इस कोशिश की सराहना करते हैं।

कृष्णा ने लगाई घरवालों की क्लास

इतना ही नहीं बल्कि कृष्णा ने पुष्पा बनकर ही घरवालों की क्लास भी लगाई और शालीन से कहा कि यार क्या एक्टिंग करता है तू सॉर ओवर लगाना भूल गई। इसके बाद पुष्पा बने कृष्णा ने शिव और स्टेन को लेकर कहा कि एक मुखिया दूसरा दुखिया।

इसके बाद कृष्णा ने अर्चना की क्लास लगाते हुए कहा कि सॉरी कार्ड खेला है और कृष्णा शिव को मंडली का नेता बताते हुए मजाक बनाते हैं। इसके बाद कृष्णा अभिषेक जुम्मा जुम्मा गाना भी बिग बॉस के लिए गाते है और घरवालों को टास्क भी देते हैं, जिसमें शालीन भनोट जीत जाते हैं।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 08, 2023 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें