---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: सलमान के सामने साजिद का कंफेशन, घमंड के चलते हो गया करियर बर्बाद

मुंबई: फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) चार साल से सुर्खियों से बाहर हैं, लेकिन शनिवार की रात उन्होंने सभी को चौंका दिया। दरअसल, निर्देशक ने सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एक प्रतियोगी के रूप में एंट्री की। अभी पढ़ें – Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा संग डेटिंग […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 6, 2022 18:38
Share :
Bigg Boss 16: सलमान के सामने साजिद का कंफेशन, घमंड के चलते हो गया करियर बर्बाद
Bigg Boss 16: सलमान के सामने साजिद का कंफेशन, घमंड के चलते हो गया करियर बर्बाद

मुंबई: फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) चार साल से सुर्खियों से बाहर हैं, लेकिन शनिवार की रात उन्होंने सभी को चौंका दिया। दरअसल, निर्देशक ने सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एक प्रतियोगी के रूप में एंट्री की।

अभी पढ़ें Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा संग डेटिंग की खबरों के बीच रश्मिका का खुलासा, अब भी Ex Bf’s से करती हैं मुलाकात

---विज्ञापन---

साजिद ने अपनी फ्लॉप फिल्म्स ‘हमशकल्स’ और ‘हिम्मतवाला’ को लेकर चर्चा की। अपने मजाकिया अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले साजिद ने सलमान के साथ मिलकर अपनी ही कुछ फिल्मों के बारे में मजाक बनाया। हालांकि, निर्माता ने सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ से निकाले जाने को लेकर भी बात कही।

घर में एंट्री करने से पहले साजिद खान ने अपनी जिंदगी के कई उतार चढ़ाव और कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर खुलकर चर्चा की। उन्होंने अपने बेरोजगार होने की भी टीस को साझा किया। हालांकि, इस दौरान दोनों में से किसी ने भी उन पर लगे यौन दुराचार के आरोपों के मुद्दे को नहीं उठाया।

---विज्ञापन---

साजिद ने बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर स्टेज पर सलमान से कहा, “मेरे पास ज्यादा काम नहीं था, पिछले चार साल से घर पर हूं। इसलिए, जब कलर्स की टीम ने मुझे फोन किया, तो मैंने फैसला किया कि मुझे यहां आना चाहिए और शायद अपने बारे में कुछ सीखना चाहिए।”

उन्होंने कोई काम न होने की बात भी कही और कहा, “मैंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और पिछले चार वर्षों में बहुत ही ज्यादा देखे।” इस दौरान सलमान ने उन ए-लिस्टर्स अभिनेताओं को भी याद किया जिनके साथ साजिद ने काम किया है।

इसके आगे साजिद ने कहा, “असफलता को व्यक्तियों को बर्बाद करने के लिए माना जाता है। लेकिन मेरी स्थिति में, मैं अपनी उपलब्धि से बर्बाद हो गया था। लगातार तीन सफलताओं के साथ, मैंने एक अभिमानी और घमंडी रवैया अपना लिया था। मुझे ऐसा विश्वास था कि मैंने सबकुछ हासिल कर लिया है और फिर कभी भी एक सफल फिल्म नहीं बना सका।”

अभी पढ़ें किलर डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाने के बाद अब Bigg Boss 16 के घर में तहलका मचाएंगी हरियाणवी डांसर Gori Nagori

निर्देशक ने कहा, “ऊपर वाले ने फटाक झापड़ मारा ‘हिम्मतवाला’ आला, घमंड से भरे कमेंट्स दे रहा था ‘हमशकल्स’ आला और थोड़ा सा हुआ फिर से झापड़ मारा। इसके बाद सर्वशक्तिमान ने मुझ पर प्रहार किया और हिम्मतवाला बुरी तरह फ्लॉप हुई। हमशक्ल के बाद तो मैंने अपना शक्ल ही छुपा ली।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 02, 2022 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें