---विज्ञापन---

Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट पर गर्लफ्रेंड ने किया ‘काला जादू’, फूंक-फूंक कर पिलाती थी पानी, कर लिया था काबू

Paras Chhabra: पारस छाबड़ा ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जी हां, एक्टर ने कहा कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर काला जादू किया था, जिसकी वजह से वो पूरी तरह से उनके काबू में आ गए थे।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 6, 2024 11:25
Share :
Bigg Boss 13 Fame
Bigg Boss 13 Fame

Paras Chhabra: पारस छाबड़ा टीवी का एक पॉपुलर हैं। इन दिनों अभिनेता अपने पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि इस बीच अब पारस ने एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जिससे टॉक ऑफ द टाउन में पारस चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, पारस का कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उनपर काला जादू किया था, जिससे वो पूरी तरह से अपनी गर्लफ्रेंड के काबू में आ गए थे।

पारस के पॉडकास्ट में नजर आईं शेफाली जरीवाला

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में अब तक विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हाल ही में शेफाली जरीवाला को भी इस पॉडकास्ट में देखा गया। इस दौरान पारस ने काला-जादू पर बात की। दरअसल, पॉडकास्ट के दौरान शेफाली जरीवाला ने पारस से सवाल किया कि क्या काला-जादू होता है? तो इस पर पारस ने कहा कि हां बिल्कुल होता है।

---विज्ञापन---

गर्लफ्रेंड ने किया काला जादू

पारस ने बताया कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनके ऊपर काला जादू किया था। पारस का कहना है कि उनको सिर्फ अपना बनाने के लिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उनपर काला जादू किया था। हालांकि उस वक्त मैं उसके साथ था, लेकिन उसको तब भी ये डर था कि कहीं मैं उसको छोड़ ना दूं और इसलिए उसने मुझ पर काला-जादू किया था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Paras V Chhabraa (@paraschhabra)

मैं पूरा उसके काबू में था- पारस

पारस ने बताया कि उनको अपने वश में करने के लिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें पानी भी फूंक-फूंककर देती थी। पारस ने कहा कि मुझे लगता था कि उनके धर्म में शायद ऐसा होता होगा, क्योंकि वो मेरे धर्म की नहीं थी। पारस ने कहा कि उसने मुझे जो पानी पिलाया था, उसकी वजह से मैं उसके काबू में आ गया था। इतना ही नहीं बल्कि एक्टर ने आगे कहा कि उस वक्त मैं बस 5 दिन के लिए मुंबई आया था, लेकिन मैं 5 महीने तक यही रहा और इस बीच भी मैं सिर्फ एक बार अपने कपड़े लेने के लिए अपने घर गया।

मेरी मां को कुछ समझ नहीं आ रहा था

इस दौरान मेरी मां बहुत हैरान थी कि आखिर चल क्या रहा है? हालांकि यहां ये ट्विस्ट था कि वो लड़की मेरे प्यार में पागल थ, लेकिन उसकी फैमिली मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। हालांकि उस दौरान मैंने ही दोनों की सुलह करवाई थी और जब मैं लड़की के घरवालों से मिला, तो उन्होंने भी मुझ पर काला जादू किया, लेकिन ये जादू उनकी बेटी से दूर रहने के लिए था। जब लड़की के परिवार ने पारस पर काला-जादू किया, तो वो डॉक्टर के पास गए थे, लेकिन उनके सारे रिपोर्ट्स नॉर्मल थे।

यह भी पढ़ें- पति की बेवफाई पर फिर छलका Dalljiet Kaur का दर्द, किसी और संग मुंबई में हैं Nikhil Patel

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 06, 2024 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें