TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार हुए ये Comic Celebrity! मीटू मूवमेंट में भी आया था नाम

Comic Celebrity Arrested: बुधवार (9 अगस्त) को बीबीसी स्कॉटिश के पूर्व सिख प्रेजेंटर, कॉमिक कलाकार और ब्रिटिश सिख शेफ हरदीप सिंह कोहली (Hardeep Singh Kohli) को स्कॉटलैंड में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स की माने तो, उनके खिलाफ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया है […]

Comic Celebrity Arrested
Comic Celebrity Arrested: बुधवार (9 अगस्त) को बीबीसी स्कॉटिश के पूर्व सिख प्रेजेंटर, कॉमिक कलाकार और ब्रिटिश सिख शेफ हरदीप सिंह कोहली (Hardeep Singh Kohli) को स्कॉटलैंड में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स की माने तो, उनके खिलाफ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी दिए बिना स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि '54 वर्षीय हरदीप सिंह कोहली को उन कथित अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है, जो पुराने मामले हैं। उन सभी मामलों पर जांच की जा रही थी'। साथ ही स्कॉटलैंड पुलिस के एक अधिकारी ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि '54 साल के एक व्यक्ति को एक पुराने यौन अपराध के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है’। रिपोर्ट्स की माने तो हरदीप सिंह कोहली (Hardeep Singh Kohli) पर 20 से ज्यादा महिलाओं ने यौन और हिंसक रूप से अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं। यह भी पढ़ें: ‘रंग हुआ गहरा, 9 किलो बढ़ा वजन’, क्या हुआ Rajinikanth की बेटी Aishwarya को? [caption id="" align="alignnone" ] Hardeep Singh Kohli Arrested[/caption]

कोहली पर महिला ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक महिला ने दावा किया था कि जब वो 19 साल की थी तब कोहली ने जबरदस्ती उनके स्तनों को छुआ था, तब कोहली की उम्र 44 साल थी। इसके अलावा एक और महिला ने कोहली पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोहली ने उसे दीवार से धक्का दिया और अपने बेडरूम में खींचने की कोशिश की। [caption id="" align="alignnone" ] Hardeep Singh Kohli Arrested[/caption]

मास्टरशेफ के रहे रनर-अप

इससे पहले साल 2020 में भी कई महिलाओं द्वारा कोहली पर #MeToo मूवमेंट के तहत गंभीर यौन उत्पीडन के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही उन पर गलत तरह से छुने और रेप पर चुटकुले मारने के भी आरोप लग चुके हैं। बता दें कि पंजाब में जन्में हरदीप सिंह कोहली (Hardeep Singh Kohli) ने बीबीसी और दूसरे प्रसारकों के लिए कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया है। वो विदेशी शो 'बिग ब्रदर' (Big Brother) का भी हिस्सा रहे है। साथ ही वो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के 2006 सीजन के रनर-अप भी रह चुके हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.