TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Elvish Yadav ने जब कपूर खानदान की बहू को कहा I Love You, तो हिल गया पूरा Systummm

Elvish Yadav Video: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर (Big Boss OTT Season 2) एल्विश यादव इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एल्विश के लिए फैंस का क्रेज अलग ही देखने को मिल रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रुप में एंट्री की थी […]

Elvish Yadav
Elvish Yadav Video: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर (Big Boss OTT Season 2) एल्विश यादव इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एल्विश के लिए फैंस का क्रेज अलग ही देखने को मिल रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रुप में एंट्री की थी और शो के विजेता बन घर से बाहर आए है। एल्विश यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और शो जीतने के बाद ये और भी बढ़ गई है। यह भी पढ़ें- लाइव कॉन्सर्ट में धड़ाम से गिरे निक जोनस, वीडियो देख टेंशन में आ जाएंगी प्रियंका चोपड़ा

आलिया भट्ट ने रखा #askme सेशन

वहीं, बुधवार की शाम एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टा स्टोरी पर #askme सेशन रखा। इस दौरान एक्ट्रेस के फैंस ने उनसे की तरह के सवाल किए। आलिया ने अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। वहीं, एक फैन ने आलिया से एल्विश यादव को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने इस पर लिखा Systummm और कई दिल वाली इमोजी भी शेयर की। [caption id="attachment_308727" align="alignnone" ] alia bhatt post[/caption]

Elvish Yadav ने आलिया के पोस्ट को किया रिशेयर

इतना ही नहीं बल्कि एल्विश ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर आलिया के पोस्ट को शेयर करते हुआ लिखा कि I Love YOU। फैंस में एल्विश यादव का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। [caption id="attachment_308728" align="alignnone" ] Elvish Yadav post[/caption]

फुकरा इंसान के फैंस का एल्विश पर आरोप

इस बार जहां शो के विनर एल्विश यादव बने तो अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे। वहीं, अब सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच एक अलग ही जंग देखने को मिल रही है। दरअसल, अभिषेक मल्हान इस समय अस्पताल में भर्ती है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अचानक फुकरा इंसान की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, अब अभिषेक के फैंस एल्विश पर आरोप लगा रहे हैं कि वो उसे मिलने अस्पताल नहीं गए। [caption id="attachment_308731" align="alignnone" ] elvish yadav[/caption]

एल्विश ने वीडियो किया शेयर

अभिषेक के फैंस की बातें सुनकर अब एल्विश ने इस पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एल्विश ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कभी मेरी तो कभी अभिषेक की बुराई की जा रही है। लोगों का कहना है कि भाईचारा खत्म हो गया है, हालांकि ऐसा नहीं है। [videopress 96Rh07S9]  

भाई मैं चारदीवारी में बंद हूं- एल्विश 

साथ ही कुछ लोग कह रहे हैं कि अभिषेक से मिलने के लिए सब हॉस्पिटल गए, लेकिन आप (एल्विश) नहीं आए। इस पर एल्विश ने कहा कि भाई मैं चारदीवारी में बंद हूं। अपनी मर्जी से मैं यहां नहीं हूं और जहां ये मैं आया हूं वहां भी बंद और यहां भी बंद। एल्विश ने बताया कि सिक्योरिटी रीजन के वजह से बिग बॉस वालों ने ही उन्हें यहां रखा हुआ है। साथ ही उन्होंने खास तौर पर कहा हुआ है कि आप यहां से नहीं जा सकते हैं। मुझे कोई शोक नहीं है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.