TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Grammy Awards की पार्टी में Kanye West की पत्नी ने फिर पार की हदें, अब रैपर को अश्लील तरीके से किया किस

Kanye West's Wife Bianca Censori: कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी ने ग्रेमी अवॉर्ड्स में सनसनी मचा दी।

Kanye West's Wife Bianca Censori
Kanye West's Wife Bianca Censori: कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसोरी ने 2025 ग्रेमी अवॉर्ड्स के बाद होने वाली पार्टी में अपने फैशन से सभी को हैरान कर दिया। 2 फरवरी, रविवार को हुई इस पार्टी में बियांका और कान्ये हाथों में हाथ डालकर पहुंचे। लॉस एंजेलिस में होने वाली इस आफ्टरपार्टी में उनकी मौजूदगी ने न सिर्फ मीडिया बल्कि फैंस को भी चौंका दिया। यहां बियांका ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया जिससे हर कोई चौंक गया।

बियांका सेंसोरी के लुक ने खींचा ध्यान

बियांका सेंसोरी ने आफ्टरपार्टी में एक शियर ब्लैक बॉडीसूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक सुएड बूट्स और काले रंग के चश्मे पहने हुए थे। उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा हुआ था और उनका मेकअप लुक था सॉफ्ट स्मोकी। वहीं कान्ये वेस्ट ने इस दौरान काले रंग के कपड़े पहने थे, जिसमें टी-शर्ट, काले पैंट, लेदर जैकेट और काले चश्मे शामिल थे।

बियांका ने रैपर को किया लिक किस

इस दौरान जब दोनों पार्टी में पहुंचे तो एक बार फिर बियांका ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वहां मौजूद लोग भी हैरान हो गए। पार्टी में बियांका और कान्ये के बीच का नजदीकी रिश्ता और एक दूसरे के साथ इंटिमेट पलों को फैंस ने वीडियो के तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को लिक करते हुए डांस करते नजर आए। इससे पहले कान्ये वेस्ट ने ग्रेमी अवार्ड्स में एक दशक बाद वापसी की थी। वहीं बियांका सेंसोरी ने अपना ग्रेमी डेब्यू किया। दोनों ने रेड कार्पेट पर एक साथ एंट्री की थी। बियांका ने इस दौरान एक ब्लैक फर कोट पहना था, जिसे बाद में उन्होंने उतारकर एक शियर मिनीड्रेस पहना था और साथ में क्लीयर हील्स पहने थे।

दोनो को नहीं निकाला गया था बाहर 

इससे पहले ये अफवाहें थीं कि बियांका और कान्ये को समारोह से बाहर कर दिया गया था, लेकिन PEOPLE ने पुष्टि की कि उन्हें बाहर नहीं निकाला गया था। दरअसल कान्ये इस दौरान अपने ट्रैक "Carnival" के लिए बेस्ट रैप सॉन्ग के नॉमिनी के तौर पर मौजूद थे और उन्होंने समारोह के बाद पार्टी में शिरकत की थी। यह भी पढ़ें: Sky Force और Deva का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, दोनों फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट  


Topics:

---विज्ञापन---