TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Bhojpuri Stars Holi Celebration: निरहुआ के साथ मनोज तिवारी ने जमकर की होली की मस्ती, फोटोज वायरल

Bhojpuri Stars Holi Celebration: बीते कुछ दिनों से पूरे देश में होली की धूम है। एक के बाद एक करके सभी अपने होली की मस्ती के फोटोज और वीडियो को शेयर करने में लगे हैं। आम से लेकर खास तक हर कोई अपने होली के फोटोज को शेयर कर रहा है। इस बीच अब भोजपुरी […]

Bhojpuri Stars Holi Celebration
Bhojpuri Stars Holi Celebration: बीते कुछ दिनों से पूरे देश में होली की धूम है। एक के बाद एक करके सभी अपने होली की मस्ती के फोटोज और वीडियो को शेयर करने में लगे हैं। आम से लेकर खास तक हर कोई अपने होली के फोटोज को शेयर कर रहा है। इस बीच अब भोजपुरी नगरी से भी होली की मस्ती के फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं।
और पढ़िए - बुरा ना मानो होली है! नाचते, झूमते, लड़खड़ाते निरहुआ ने मोदीजी से लगाई गुहार, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर होली के फोटोज की बाढ़

सोशल मीडिया पर मानों होली के फोटोज की बाढ़-सी आ गई हैं। इस बीच सभी अपने चाहने वाले सितारों के होली के फोटोज और वीडियो देखने के लिए बैचेन हैं और जैसे ही पोस्ट आता है, लोग वैसे ही उस पर प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच अब भोजपुरी जगत और राजनीति की दुनिया के दो बड़े चेहरों की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ गए है, जिसमें वो मस्ती करते नजर आ रहे हैं।  
और पढ़िए - Sidharth Malhotra ने शेयर की होली की पहली तस्वीर, पोस्ट कर लिखा शानदार कैप्शन

मनोज तिवारी ने शेयर किए फोटोज

सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी (Mnaoj Tiwari) और निरहुआ (Nirahua) की होली पार्टी के फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम पर मनोज तिवारी ने कई वीडियोज साझा किए है, जिसमें वो होली की मस्ती करते दिख रहे हैं। इस होली सेलिब्रेशन में उनके चाहने वाले भी शामिल थे।

निरहुआ के साथ मनोज ने की होली की मस्ती

मनोज ने जो फोटोज शेयर किए हैं, उसमें वो निरहुआ के साथ स्टेज पर मजेदार गानों का लुफ्त उठा रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी ने वहां खड़ी भीड़ के साथ भी वीडियो बनाया है और कैप्शन में लिखा है आज होली मुंबई की...

फोटोज हो रहे वायरल

इतना ही नहीं बल्कि मनोज तिवारी ने अपनी बेटी के साथ भी फोटो शेयर की है। साथ ही इस फोटो में निरहुआ भी प्यारी सी स्माइल देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फोटो को लोगों ने खूब प्यार दिया है, साथ ही ये फोटो अब वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही होली पार्टी में मनोज तिवारी को गाना गाते हुए भी देखा जा सकता है। और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---