Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अपनी दमदार फिल्मों के साथ-साथ जबरदस्त भोजपुरी (Bhojpuri) गानों के लिए भी जाने जाते हैं। सुपरस्टार पवन सिंह ( Pawan Singh) का नया वीडियो सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसका नाम है 'लाल घाघरा' (Lal Ghaghra), और ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अभीपढ़ें– Rashmika Govinda: गोविंदा संग रश्मिका मंदना ने किया जबरदस्त डांस, श्रीवल्ली की अदा पर फैंस हुए फिदा
गाने के वीडियो में पवन सिंह के अपोजिट सुपरहॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrita Malla) नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है और इनका रोमांटिक अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है। लाल रंग की लहंगा चोली में नम्रता काफी हॉट दिख रही हैं। ये गाना दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है कि अब तक यूट्यूब ट्रेंड की लिस्ट पर इसने पहला स्थान काबिज कर रखा है।
अभीपढ़ें– Heart of Stone Teaser: सामने आई आलिया भट्ट के हॉलीवुड प्रोजेक्ट से पहली झलक, दमदार एक्शन स्टंट्स से है भरपूर
इस बेहतरीन गाने में आवाज पवन सिंह और शिल्पी राज ने दिया है, और इसके बोल विजय चौहान ने लिखे हैं। गाने में म्यूजिक शुभम राज का है और इसे प्रोड्यूस सारेगामा हम भोजपुरी ने किया है।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें