---विज्ञापन---

भीख मांगती, चोरी करती पकड़ी गईं यह Bhojpuri Actress, कभी थीं निर्देशकों की पहली पसंद

Bhojpuri Actress Found Begging: एक समय में मिताली शर्मा भोजपुरी निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करती थीं, लेकिन अब उनकी जिंदगी बदहाल हो चुकी है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 25, 2023 16:06
Share :
bhojpuri actress mitali sharma
image credit: social media

Bhojpuri Actress Found Begging: फिल्मी दुनिया में लोग अपना करियर बनाने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ लोग सफल हो जाते हैं और कुछ लोगों के हाथ निराशा लगती है। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक हर जगह ऐसा होता है। ऐसी ही एक भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम मिताली शर्मा है। एक समय में वह भोजपुरी निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करती थीं। लेकिन अब उनकी जिंदगी बदहाल हो चुकी है। हालात यह हो गए हैं कि उन्होंने मुंबई के लोखंडवाला में सड़कों पर भीख मांगना शुरू कर दिया है।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kissing Scene देते वक्त बेकाबू हुए सेलेब्स, Director के कट बोलने के बाद भी करते रहे किस

 

---विज्ञापन---

पुलिस ने किया था गिरफ्तार

मिताली शर्मा को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि उनको मुंबई के लोखंडवाला की सड़क पर चोरी करते हुए भी पकड़ी जा चुकी हैं। खबर थी कि करीब सात साल पहले ओशिवरा थाने की पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था। कहा जाता है कि मिताली ने उन्हें पहले तो गालियां दी और फिर काट कर भागने की कोशिश की थी।

नहीं मिल रहा काम

हर किसी की तरह मिताली ने भी हीरोइन बनने का सपना देखा था। यही वजह थी कि वह घर वालों को छोड़ वे मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने आईं थी। उनकी जिद आगे बाद में परिवार वालों ने भी उन्हें छोड़ दिया था। मुंबई में कुछ फिल्में और मॉडलिंग करने के बाद उन्हें पिछले कई महीनों से काम नहीं मिल रहा था और पैसों की किल्लत की वजह से वे डिप्रेशन में चली गई हैं। जैसी उनकी हालत हो गई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनको ठीक से खाना भी नहीं नसीब हुआ।

खाना देने की लगाई गुहार

जब पुलिस उन्हें पकड़कर थाने लेकर आई तो सबसे पहले मिताली ने उन्हें खाना देने की गुहार लगाई थी। बताया जाता है कि उनकी स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें ठाणे के मेंटल एसालइलम में भर्ती किया था और अब वे कहां है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 25, 2023 04:06 PM
संबंधित खबरें