---विज्ञापन---

Kissing Scene देते वक्त बेकाबू हुए सेलेब्स, Director के कट बोलने के बाद भी करते रहे किस

Kissing Scene In Bollywood: बॉलीवुड में कई बार ऐसा हो चुका है, जब ये सितारे पर्दे पर रोमांटिक सीन देते वक्त बेकाबू हो गए और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी यह सीन चलता रहा।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 25, 2023 15:22
Share :
Kissing Scene In Bollywood
image credit: social media

Kissing Scene In Bollywood: किसी भी फिल्म में किसिंग सीन डायरेक्टर और फिल्म की कहानी की डिमांड पर होता है। कई फिल्मों में भर-भरकर बोल्ड सीन दिए जाते हैं। बहुत बार तो ऐसा होता है जब सितारे ऐसे सीन को करते वक्त रोमांस में खो जाते हैं और उनको दुनिया की सुध ही नहीं रहती है। बॉलीवुड में कई बार ऐसा हो चुका है, जब ये सितारे पर्दे पर रोमांटिक सीन देते वक्त बेकाबू हो गए और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी यह सीन चलता रहा।

 

यह भी पढ़ें: जब Juhi Chawla की ‘राजा हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर से हो गई थी तू-तू मैं-मैं, Madhuri Dixit से जुड़ा है मामला

 

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

राम लीला में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कई इंटिमेट सीन्स दिए हैं। इस फिल्म का गाना गोलियों की रास लीला की शूटिंग के दौरान रणवीर और दीपिका एक दूसरे में डूब गए थे। डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों लगातार एक दूसरे को किस करते रहे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा- जैकलीन फर्नांडिस

फिल्म ए जेन्टलमैन में भी एक किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान भी यही वाकया हुआ था। एक सीन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस एक दूसरे में खो गए थे।

टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडिस

फिल्म फ्लाइंग जट में टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस ने अपना जलवा बिखेरा था। खबरों के अनुसार जब टाइगर और जैकलीन एक किसिंग सीन की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान दोनों बेकाबू हो गए थे।

रणबीर कपूर-एवलिन शर्मा
रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा को फिल्म ये जवानी है दीवानी के दौरान एक-दूसरे को किस करना था। जब इस सीन को फिल्माया जा रहा था, उस दौरान दोनों बेकाबू हो गए थे और इनका रोमांस डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी चलता रहा।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Oct 25, 2023 03:22 PM
संबंधित खबरें