TrendingAstrologySuccess StoryAaj Ka RashifalHathras StampedeAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

25 कमरों की आलीशान हवेली में रहते थे फिल्म इंडस्ट्री के ‘भगवान’, लेकिन आखिरी वक्त चॉल में बीता, जानें क्यों?

Bhagwan Dada Life: फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे चेहरे हैं, जो आज भी याद किए जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है ‘भगवान दादा (Bhagwan Dada)’ का, जो एक समय पर फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम था। ‘भगवान दादा’ आज भी लोगों के बीच उतने ही मशहूर हैं, जितने अपने समय में हुआ करते थे। […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 28, 2023 11:33
Share :
Bhagwan Dada Life

Bhagwan Dada Life: फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे चेहरे हैं, जो आज भी याद किए जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है ‘भगवान दादा (Bhagwan Dada)’ का, जो एक समय पर फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम था।

‘भगवान दादा’ आज भी लोगों के बीच उतने ही मशहूर हैं, जितने अपने समय में हुआ करते थे। फिल्में बनाने से लेकर उनमें शानदार किरदार निभाने तक ‘भगवान दादा’ हर चीज में माहिर थे। पहले डांसिंग और एक्शन स्टार भगवान दादा को फिल्म इंडस्ट्री का भगवान भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- Captain Miller Teaser: ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखें धनुष, ‘कैप्टन मिलर’ का धमाकेदार टीजर आउट

Bhagwan Dada की रईसी के किस्से काफी चर्चित थे

कहा जाता है कि भगवान दादा की रईसी के किस्से उस दौर में काफी चर्चित थे, लेकिन कहते है ना कि वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता। समय ने जैसे ही करवट ली तो भगवान दादा की सारी अमीरी धरी रह गई। दरअसल, अभिनेता के जीवन का एक दौर ऐसा भी आया कि उन्हें बेहद गरीबी का सामना करना पड़ा।

25 कमरों के घर में राजाओं की तरह रहते थे ‘भगवान दादा’

रिपोर्ट्स की मानें तो, इंडस्ट्री के सबसे अमीर स्टार्स में भगवान दादा को गिना जाता था। उस समय अभिनेता मुंबई के सबसे पॉश इलाके जुहू में 25 कमरों के घर में राजाओं की तरह रहते थे। इतना ही नहीं बल्कि एक्टर के पास उस दौर में भी 7-7 लगजरी गाडियां हुआ करती थीं।

इस फिल्म में लगा दी सारी पूंजी

कहा जाता है कि भगवान दादा हर दिन अलग-अलग गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। फिर एक समय ऐसा आया कि जब भगवान दादा ने फिल्म ‘हंसते रहना’ को बनाना शुरू किया तो इस फिल्म में उन्होंने अपनी सारी पूंजी लगा दी।

आलीशान हवेली में रहने वाले ‘भगवान दादा’ का अंतिम समय चॉल में बीता 

फिल्म में उन्होंने किशोर कुमार को लीड एक्टर के तौर पर लिया, लेकिन किशोर कुमार के नखरों के चलते ये फिल्म इतनी लेट हुई कि फिर कभी बन ही नहीं पाई। नतीजन, भगवान दादा को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा और इससे वो कभी बाहर ही नहीं निकल पाए। इतना ही नहीं बल्कि 25 कमरों के घर में रहने वाले भगवान दादा का अंतिम समय मुंबई की एक चॉल में बीता था।

First published on: Jul 28, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version