---विज्ञापन---

मौत से पहले ये काम करना चाहते थे Titanic Actor, अधूरी रह गई Bernard Hill की लास्ट विश

Titanic Actor Bernard Hill: मशहूर एक्टर मरने से पहले अपनी लास्ट विश पूरी करना चाहते थे, लेकिन उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई। साथ ही इसके पीछे की वजह भी सामने आई है, जिसमें बताया गया कि अभिनेता ऐसा क्यों नहीं कर पाए।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 6, 2024 10:39
Share :
Bernard Hill
Bernard Hill

Titanic Actor Bernard Hill Passes Away: बीते दिन खबर आई थी कि फिल्म ‘टाइटैनिक‘ (Titanic) के मशहूर एक्टर बर्नार्ड हिल (Bernard Hill) का निधन हो गया है। बर्नार्ड हिल ने ‘टाइटैनिक‘ में ‘कैप्टन एडवर्ड स्मिथ’ (Captain Edward Smith) का रोल अदा किया था। लोगों को फिल्म बेहद पसंद आई थी और दर्शकों ने फिल्म के कलाकारों की खूब सराहना भी की थी। हालांकि अब बर्नार्ड हिल के निधन से फैंस मायूस है। मरने से पहले एक्टर अपनी एक इच्छा को पूरा करना चाहते थे, लेकिन वो नहीं कर पाए और उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई।

इस इवेंट में होना था शामिल

दरअसल, सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस वीक बर्नार्ड को कॉमिक कॉन में ‘कास्ट रीयूनियन’ में शामिल होना था, लेकिन अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने इस रीयूनियन से अपना नाम वापस ले लिया और वो इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

---विज्ञापन---

ये थी इवेंट में ना जाने की वजह

बता दें कि बर्नार्ड को इस इवेंट में एक भाषण देना था, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मारियाना बीमार हैं और वो नहीं आ पाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि बर्नार्ड हिल ने इसके लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और मुझे समझने के लिए सभी का धन्यवाद।

Bernard Hill

Bernard Hill

अधूरी रह गई Bernard Hill की इच्छा

बता दें कि मौत से एक दिन पहले बर्नार्ड हिल को ऑरलैंडो ब्लूम, एलिजा वुड, एंडी सर्किस, सीन एस्टिन, डोमिनिक मोनाघन और बिली बॉयड सहित अपने पूर्व कलाकारों के साथ एक और इवेंट में भी विशेष रूप से शामिल होना था, लेकिन वो अनुपस्थित थे। इन सभी को उस इवेंट में पोज देते हुए देखा गया, लेकिन हिल कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद उनके निधन की खबर आई और जैसे ही ये खबर फैली तो हर कोई मायूस हो गया। एक्टर चाहते थे कि वो इस इवेंट में शामिल हों, लेकिन उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई।

यह भी पढ़ें- Ananya Pandey से ब्रेकअप होते ही रात में इस हसीना के घर दिखे Aditya Roy Kapoor, क्या मूव ऑन हुए एक्टर?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 06, 2024 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें