---विज्ञापन---

Ananya Pandey से ब्रेकअप होते ही रात में इस हसीना के घर दिखे Aditya Roy Kapoor, क्या मूव ऑन हुए एक्टर?

Aditya Roy Kapoor: अनन्या पांडे से ब्रेकअप होते ही आदित्य रॉय कपूर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर जा पहुंचे हैं। ऐसा हमारा नहीं बल्कि यूजर्स का कहना है। इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर इसके बारे में बातें हो रही हैं और लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या आदित्य फिर से अपनी एक्स को डेट करना चाहते हैं?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 6, 2024 09:47
Share :
Aditya Roy Kapoor
Aditya Roy Kapoor

Aditya Roy Kapoor: इन दिनों बी-टाउन में एक और जोड़ी के टूटने की खूब चर्चा हो रही है। जी हां, आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने अब एक-दूसरे से अपनी राहें जुदा कर ली है। दोनों के अलग होने से फैंस भी निराश हैं। जाहिर-सी बात है कि दो साल बाद दोनों का रिश्ता खत्म हुआ तो ऐसे में फैंस की नजरें आदित्य और अनन्या दोनों पर टिकी हैं। इस बीच दोनों की छोटी-सी हरकत भी उन्हें सुर्खियों में ला सकती है और आदित्य की ऐसी ही हरकत यूजर्स ने पकड़ भी ली है।

इंटरनेट पर हो रही बातें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। जी हां, इंटरनेट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि आदित्य रॉय कपूर अपनी एक्स श्रद्धा कपूर के घर के बाहर देखें गए। ऐसे में यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि अनन्या से ब्रेकअप के बाद अब एक्टर वापस अपनी एक्स को डेट करना चाहते हैं। हालांकि इस पर अभी तक एक्टर की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यूजर्स और फैंस दोनों का यही कहना है।

---विज्ञापन---

Aditya spotted at shraddha’s house 🫨
byu/thekeeperofwords inBollyBlindsNGossip

---विज्ञापन---

स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल 

जब आदित्य, श्रद्धा कपूर के घर के बाहर देखे गए तब पैप्स ने भी एक वीडियो शेयर किया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया। अब रेडिट पर जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वो उसी वीडियो का है। बता दें कि साल 2012 में कथित तौर पर आदित्य और श्रद्धा ने एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में कभी कुछ रिवील नहीं किया और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Aditya Roy Kapoor

Aditya Roy Kapoor

राहुल मोदी या आदित्य रॉय कपूर?

इतना ही नहीं बल्कि अब लोगों के मन में सवाल है कि राहुल मोदी या आदित्य रॉय कपूर। दरअसल, बीते कुछ टाइम से खबरें आ रही हैं कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर दोनों में से किसी ने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन खबरें तो ऐसी ही आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर असली कहानी क्या है?

यह भी पढ़ें- मशहूर मॉडल की लंग कैंसर से हुई मौत, इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 06, 2024 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें