TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Bella Hadid से इंस्पायर होकर Urfi Javed ने लिया ये अवतार, नेटिजेंस ने बताया ‘बर्तन माजने का जूना’

मुंबई: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने लुक्स से लोगों के होश उड़ाती देखी जाती हैं। कई बार उन्होंने अपने फैशन से लोगों को इंस्पायर किया है, तो कई बार वो खुद हॉलीवुड स्टार्स से इंफ्लूएंस होकर खुद को स्टाइल करती हुई देखी जाती है। उनका एक ऐसा ही हाल ही […]

Bella Hadid से इंस्पायर होकर Urfi Javed ने लिया ये अवतार, नेटिजेंस ने बताया 'बर्तन माजने का जूना'
मुंबई: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने लुक्स से लोगों के होश उड़ाती देखी जाती हैं। कई बार उन्होंने अपने फैशन से लोगों को इंस्पायर किया है, तो कई बार वो खुद हॉलीवुड स्टार्स से इंफ्लूएंस होकर खुद को स्टाइल करती हुई देखी जाती है। उनका एक ऐसा ही हाल ही में देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। अभी पढ़ें Anushka Sharma:  ‘चकदा एक्सप्रेस’ के लिए अनुष्का शर्मा कर रही हैं जी-तोड़ मेहनत, लेकिन लोग साध रहे हैं निशाने हमेशा अजीबोगरीब कपड़ों में देखे जाने वाली उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक की बात करें तो, वो हॉलीवुड स्टार बेला हदीद  (Urfi Javed Outfit Inspired by Bella hadid) से इंस्पायर्ड है। उर्फी को कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये उनके फैशन सेंस में कोई कमी नहीं होने देता। ऐसे में एक बार फिर उर्फी का फैशन देख लोग जमकर उनका मजाक बना रहे हैं। इस वीडियो को पैपराजी पेज वूम्पला के अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से शेयर किया है, जिसमें उर्फी जावेद को टॉप के बजाए मात्र स्टील वायर से बनी हुई एक नेकलेस पहने हुए देखा जा सकता है। उर्फी का ये अंदाज उनके मोस्ट रिवीलिंग लुक्स में से एक है। बेला हदीद से इंस्पायर्ड इस नेकलेस को उन्होंने ब्राउन पैंट के साथ कैरी किया है, जिसे पोनी टेल और मेकअप के साथ कम्पलीट किया। बता दें, इंटरनेशनल स्टार बेला हदीद ने 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ गोल्डेन कलर के ऐसे ही नेकलेस को कैरी किया था। इस फेस्टिवल में तमाम देश के सेलेब्स शामिल हुए थें, जहां उन्हें उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया था। अभी पढ़ें Rakhi Sawant Video: शरीर पर झालर लपेट राखी सावंत बनीं ‘आइटम बॉम्ब’, लोगों से मिल रही ऐसी प्रतिक्रिया वहीं नेटिजेंस ने एक बार फिर उर्फी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है,"बर्तन माजने वाला जूना खरीद लाई है 40के दो"। दूसरे ने कमेंट किया, "ये देखने से पहले मेरा डेटा खत्म क्यों नहीं हो गया"। एक अन्य यूजर ने लिखा," पता नहीं क्या पहन लेती है।" अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---