---विज्ञापन---

Tiger 3 से पहले Advance Booking में इन फिल्मों की दहाड़, लिस्ट में टाइगर श्रॉफ की फिल्म भी शामिल

Tiger 3 These Movies Best Advance Booking: टाइगर 3 की ताबड़तोड़ बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन टाइगर से पहले भारत में इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग शानदार रही है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 9, 2023 14:31
Share :
These Movies Best Advance Booking
image credit: social media

Tiger 3 These Movies Best Advance Booking: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस फिल्म के जरिए सलमान खान टाइगर बनकर बड़े पर्दे पर दहाड़ लगाने जा रहे हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे वैसे लोगों का एक्साइटमेंट चरम सीमा पर पहुंच रहा है। पठान के बाद तो दर्शकों का फिल्म को लेकर क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है। फिल्म की ताबड़तोड़ बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन टाइगर से पहले भारत में इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग (Tiger 3 These Movies Best Advance Booking) शानदार रही है।

बाहुबली 2

---विज्ञापन---

प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने एडवांस बुकिंग में 6.50 लाख कारोबार किया था। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं बलराम सिंह मेहता? जिनके ‘Pippa’ ने पाकिस्तान को चटा दी थी धूल

वॉर

इस लिस्ट में पहला नंबर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ का है। ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ही इस फिल्म का भी निर्देशन किया था। ‘वॉर’ और ‘पठान’ एक ही स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। शाहरुख की फिल्म की तरह की ‘वॉर’ के समय भी लोगों का जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला था। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म के 4.05 लाख टिकट बिक गए थे।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के रिलीज के समय भी लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्साह देखने को मिला था। यह फिल्म भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म के 3.46 लाख टिकट एडवांस बुकिंग में बिक गए थे। इस वजह से फिल्म की ओपनिंग भी जबर्दस्त रही थी। इस फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।

प्रेम रतन धन पायो

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। यही वजह थी कि जब फिल्म एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो लोगों ने बड़ी संख्या में फिल्म के टिकट बुक कर लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज से पहले ही ‘प्रेम रतन धन पायो’ के 3.40 लाख टिकट बिक चुके थे। रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 09, 2023 02:31 PM
संबंधित खबरें