---विज्ञापन---

कौन हैं बलराम सिंह मेहता? जिनके ‘Pippa’ ने पाकिस्तान को चटा दी थी धूल

Ishaan Khatter Movie Pippa Real Story: इन दिनों ईशान खट्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पिप्पा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो भारत-पाक के जंग की सच्ची कहानी पर आधारित है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 9, 2023 16:05
Share :
Ishaan Khatter Movie Pippa Real Story
Ishaan Khatter Movie Pippa Real Story (Photo Credit - Social Media)

Ishaan Khatter Movie Pippa Real Story:  ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पिप्पा’ (Pippa) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में ईशान के साथ मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur), प्रियांशु पेनयुली (Priyanshu Painyuli) और सोनी राजदान (Soni Razdan) जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 10 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) रिलीज होने वाली है। बुधवार की रात मुंबई में फिल्म का प्रीमियर हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।

इस फिल्म की कहानी साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है, जिसमें गरीबपुर गांव की लड़ाई दिखाई गई है जिसने बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में ईशान 26 साल के ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता (Balram Singh Mehta) का किरदार निभाने वाले हैं और उनके सैन्य जीवन की कहानी को दर्शकों के सामने रखने वाले हैं। बलराम सिंह मेहता इस जंग में बतौर कैप्टन शामिल हुए थे।

---विज्ञापन---

क्या है Pippa की कहानी?

इसके बाद उन्होंने इस जंग पर एक किताब ‘द बर्निंग चैफीज’ (The Burning Chaffees) भी लिखी थी। बलराम की इस किताब में साल 1971 के भारत-पाक युद्ध की एक ऐतिहासिक घटना के बारे में लिखा है, जिसको फिल्म में दर्शकों के सामने पेश किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक गुप्त मिशन ने भारत की आखिरी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही ये फिल्म कुछ पंजाबी सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिनके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एक के बाद एक चार Cardiac Arrest ने ले ली इस फेमस एक्ट्रेस की जान, सर्जरी बनी दुश्मन

 

क्या है Pippa?

दरअसल, इस युद्ध में पीटी-76 टैंक था, जिसको सैनिक प्यार से ‘पिप्पा’ (Pippa) बुलाया करते थे। इस फिल्म में दिखाए जाने वाले पंजाबी सैनिकों ने जब पहली बार टैंक को देखा था तो उसकी तुलना पिप्पा से की थी, जिसके बाद इसको पिप्पा बुलाने लगे थे। पिप्पा पानी में तैरने वाला घी का डिब्बा होता है, जो पीपे जैसा दिखता है। इस टैंक ने युद्द के दौरान भारत की जीत में बहुत महत्वपुर्ण भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सेना के पास बचा इकलौता असली पीटी 76 टैंक दिखाया गया है।

Mira Rajput on Ishaan Khatter Movie Pippa (Photo Credit - Instagram)

Mira Rajput on Ishaan Khatter Movie Pippa (Photo Credit – Instagram)

Pippa को मिला सितारों का प्यार

वहीं इस फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने वाले सितारों को फिल्म खूब पसंद आई। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने फिल्म के बारे में कहा, ‘पिप्पा 1971 के भारत-पाक युद्ध की एक अच्छी जानकारी है, जिसके चलते बांग्लादेश को आजादी मिली, जिसे ब्रिगेडियर बलराम मेहता की नजरों से बताया गया है’। वहीं, ईशान की भाभी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने पोस्ट करते हुए कहा, ‘टेक ए बो टीम पिप्पा! धड़कते दिल, धैर्य, विचारोत्तेजक भावना और ईमानदारी से भरपूर शानदार फिल्म। आप पर बहुत गर्व है ईशान खट्टर! टारगेट डेस्ट्रॉयड!’। (Ishaan Khatter Movie Pippa Real Story)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 09, 2023 02:06 PM
संबंधित खबरें