---विज्ञापन---

दिलजीत दोसांझ का गाना सुन वर्कआउट करती दिखीं बेबो, शेप में आने के लिए जमकर बहा रहीं पसीना

मुंबई: एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बारे में एक बात काफी मशहूर है, वो जितनी बड़ी फूडी हैं, उतनी ही बड़ी फिटनेस फ्रीक भी हैं और उनका इंस्टाग्राम हैंडल इन दोनों ही बातों का सबूत है। मंगलवार को, बेबो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपने वर्कआउट वीडियो (Kareena Kapoor Workout Video) […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 24, 2022 12:56
Share :

मुंबई: एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बारे में एक बात काफी मशहूर है, वो जितनी बड़ी फूडी हैं, उतनी ही बड़ी फिटनेस फ्रीक भी हैं और उनका इंस्टाग्राम हैंडल इन दोनों ही बातों का सबूत है।

मंगलवार को, बेबो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपने वर्कआउट वीडियो (Kareena Kapoor Workout Video) शेयर किया, जिसमें वो जमकर पसीने बहाती नजर आईं। करीना का वीडियो निश्चित रूप से फैंस को मोटिवेट करने वाला है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Nawazuddin Siddiqui का ‘हड्डी’ लुक देख फैंस को आई अर्चना पूरण सिंह की याद, एक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो में, बेबो ग्रे जॉगर्स और सफेद जूते के साथ एक काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वो कभी ट्रेडमिल पर दौड़ रही हैं, तो कभी अन्य एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी ने पर शेयर करते हुए बेबो ने अपनी ननद सोहा अली खान को भी टैग किया और उन्हें इंस्पिरेशन देने के लिए थैंक्स कहा। वीडियो पर करीना ने एक स्टिकर भी लगाया, जिसपर लिखा है, ‘इंस्पायर, बी इंस्पायर’। साथ में वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहे दिलजीत दोसांझ के गानों की भी तारीफ कर उन्हें बेस्ट बताया। वो दिलजीत का गाना ‘बॉर्न टू शाइन’ सुनते हुए वर्कआउट कर रहती नजर आ रही हैं।

---विज्ञापन---

बता दें, बेबो ने दिलजीत ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। बेबो पिछले महीने ही अपने लंदन ट्रिप से लौटी हैं, जहां उन्होंने ढेर सारे पास्ता और वाइन के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। फूडी करीना ने इस वजह से काफी वेट गेन कर लिया था, जिसकी वजह से लोगों को उनके प्रेग्नेंट होने की भी गलतफहमी हो गई थी। लेकिन अब वापस आकर एक्ट्रेस एक टाइट वर्कआउट रूटीन फॉलो कर रही हैं और जल्द ही शेप में भी आ जाएंगी। नहीं भी आईं तो क्या हमें बेबो ऐसे भी काफी पसंद हैं।

अभी पढ़ें Big B ने बॉयकॉट ट्रेंड पर कसा तंज, बोले- ..हर बात की तो आजकल बात बन जाती है!

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना ने हाल ही में हंसल मेहता की अगली फिल्म पर काम करना शुरू किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्क्रिप्ट की एक तस्वीर साझा की, जिस पर फिल्म का शीर्षक लिखा है। कथित तौर पर, ये एक मूडी थ्रिलर है और जिसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। बेबो फिल्म को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि वो एक धोखेबाज़ जासूस की भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा सुजॉय घोष की फिल्म में वो को-एक्टर विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ ओटीटी पर अपनी शुरुआत करने के लिए भी तैयार हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Aug 24, 2022 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें