TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Nimrat Kaur संग Abhishek Bachchan के लिंकअप की खबरों में कितना दम? करीबी ने दिया रिएक्शन

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के अफेयर की अफवाहों पर अब बच्चन परिवार के करीबी ने खुलासे किए हैं। इस शख्स ने बच्चन परिवार का इन रूमर्स पर क्या रिएक्शन है वो भी रिवील कर दिया है।

Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन का नाम कंट्रोवर्सी में ऐसा फंसा है कि वो इससे बाहर ही नहीं आ पा रहे हैं। एक्टर की मैरिड लाइफ पर तो बीते कई सालों से सवाल उठ ही रहे हैं, अब अभिषेक बच्चन पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) को धोखा देना का भी आरोप लग गया है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी रूमर्स उड़ रही हैं कि अभिषेक बच्चन का अपनी को-स्टार रहीं निम्रत कौर (Nimrat Kaur) संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। हालांकि, अभी तक न तो अभिषेक, न ही निम्रत और न ही ऐश्वर्या का इस मामले पर कोई रिएक्शन दिया है।

अभिषेक और निम्रत के अफेयर की अफवाहों में कितनी सच्चाई?

अब बच्चन खानदान के एक करीबी ने Zoom को दिए एक इंटरव्यू में इन रूमर्स पर बच्चन फैमिली का क्या रिएक्शन है वो रिवील किया है। इस शख्स का कहना है कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। बच्चन परिवार के बेहद करीबी सूत्र ने इन अफवाहों को अनर्थकारी, दुर्भावनापूर्ण और बकवास बताया है। इस सूत्र का कहना है कि अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के अफेयर की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है और वो हैरान हैं कि खुद निम्रत ने इस पर रिएक्ट करते हुए मना क्यों नहीं किया।

करीबी ने बताया अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते का हाल

अभिषेक तो इसलिए शांत हैं क्योंकि उनकी जिंदगी में फिलहाल काफी कुछ चल रहा है। सूत्र का दावा है कि अभिषेक बच्चन को अभी किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से पूरी तरह से दूर रहने की सलाह दी गई है। एक्टर इस समय में अपनी शादी पर मंडरा रहे संकट को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की रूमर्स उन्हें बेहद नुकसान पहुंचा सकती हैं। करीबी ने ये सवाल भी उठाया कि अभिषेक के अफेयर की खबरें कहां से और कैसे शुरू हुईं? यह भी पढ़ें: Sana Sultan अभी क्यों नहीं रहेंगी शौहर संग? निकाह के बाद कौन-सा सपना हुआ पूरा?

लीगल एक्शन की तैयारी में है बच्चन परिवार

इस शख्स ने कहा कि आप इस बारे में सोचिए। अभिषेक ऐसे शख्स नहीं हैं जो अपनी बीवी को धोखा दें। वो अपनी शादी में बीवी के लिए हमेशा वफादार रहे हैं। वो अचानक ऐसा कदम क्यों उठाएंगे जब उनकी शादी में उथल-पुथल चल रही है। बच्चन परिवार का करीबी बोला कि जब फैमिली ने इस पर रिएक्ट नहीं किया तो मीडिया ने अगले दिन जया बच्चन की मां को मार दिया। मीडिया को इस परिवार की चुप्पी को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि बच्चन फैमिली गुस्से में है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सब घटिया रूमर्स कहां से शुरू हुई हैं, जिसके बाद वो सही लीगल एक्शन लेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---