---विज्ञापन---

Babli Bouncer Trailer: लेडी बाउंसर की भूमिका में खूब जंचीं तमन्ना भाटिया, दमदार है ट्रेलर

Babli Bouncer Trailer: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बबली बाउंसर’ (Babli Bouncer Trailer) का ट्रेलर आउट हो गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जिन्होंने पर्दे पर कई प्रतिष्ठित कैरेक्टर्स को निर्माण किया है। इस कड़ी में वो एक ऐसी लेडी […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 6, 2022 11:54
Share :

Babli Bouncer Trailer: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बबली बाउंसर’ (Babli Bouncer Trailer) का ट्रेलर आउट हो गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जिन्होंने पर्दे पर कई प्रतिष्ठित कैरेक्टर्स को निर्माण किया है। इस कड़ी में वो एक ऐसी लेडी बाउंसर के किरदार को लेकर आए हैं, जो समाज में महिलाओं की छवि को एक दूसरा नजरिया देगी। जैसा कि फिल्म का नाम है ‘बबली बाउंसर’, इस फिल्म में तमन्ना के किरदार का नाम है ‘बबली।’

अभी पढ़ें ललित मोदी से पहले इन सितारों को डेट कर चुकी हैं सुष्मिता सेन, देखें लिस्ट

एक फैमिली एंटरटेनमेंट के रूप में प्रदर्शित की जा रही फिल्म में तमन्ना ने एक महिला बाउंसर के रूप में अभिनय किया है। ट्रेलर में, देखा जा सकता है कि बबली सबसे होनहार लोगों में से एक होती है, जो बॉडी बिल्डर के रूप में काम करती है। इतना ही नहीं वो मर्दे के अखाड़े में अच्छे अच्छों को धूल चटाती है। कहानी असोला फतेहपुर गांव के एक लड़की की है, जहां से सबसे ज्यादा बाउंसर आते हैं। हालांकि, ये कहानी जो इसे सबसे अलग बनाती है वो ये कि इस बार पहलवान पुरुष नहीं महिला है।

---विज्ञापन---

समाज में एक बॉडीबिल्डर होने और बाउंसर बनने की इच्छा को ‘मर्दाना’ नौकरी के रूप में देखा जाता है। ऐसे में ये फिल्म समाज में लोगों के नजरिए को बदलने का काम करेगी। वहीं दूसरी माओं की तरह बबली की मां भी इस बात की ओर इशारा करती है कि वह ‘स्त्री’ है और इन हरकतों के चलते उसकी कभी शादी नहीं हो पाएगी। बबली इन सभी रूढ़ी वादियों से जूझती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बबली अपने मन का काम कर पाएगी। ये फिल्म 23 सितंबर से ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 23 सितंबर को स्ट्रीम होगी।

---विज्ञापन---
अभी पढ़ें निरहुआ को भूल खेसारी लाल संग रोमांटिक हुईं आम्रपाली दुबे, देखें वीडियो

ट्रेलर को शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा, “असोला फतेहपुर की ये छोरी, कुछ ‘बाउंसरगिरी’ करने आई हूं! #BabliBouncer से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, ट्रेलर आउट हो गया है! #BabliBouncerOnHotstar हिंदी, तमिल और तेलुगु में 23 सितंबर से स्ट्रीमिंग। @imbhandarkar @starstudios @JungleePictures”

स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, ‘बबली बाउंसर’ मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित है और इसमें तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बबली बाउंसर 23 सितंबर 2022 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 05, 2022 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें