बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने सौम्य स्वभाव और जमीनी शख्सियत के लिए पहचाने जाते हैं। बाबिल को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस के हमेशा पॉजिटिव रिएक्शन्स आते हैं लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिससे वो थोड़े निराश हैं। जहां आमतौर पर वो पपराजी से बेहद दोस्ताना अंदाज में पेश आते हैं, वहीं हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने कैमरों के सामने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। मामला एक वायरल वीडियो का है जिसमें वो हुमा कुरैशी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे थे।
वायरल वीडियो ने बिगाड़ा मूड
दरअसल 14 अप्रैल को मुंबई में एक चैरिटी कॉस्ट्यूम पार्टी का आयोजन हुआ था, जिसमें बाबिल और हुमा दोनों ही शामिल हुए थे। पार्टी के बाद दोनों के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में बाबिल कुछ भावुक अंदाज में हुमा से सवाल करते दिखाई दिए, वहीं हुमा ने जवाब दिया कि वो बाद में बात करेंगी। कैमरे में जाते-जाते हुमा की एक लाइन ‘मैं इस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं’ भी रिकॉर्ड हो गई, जिसने यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी।
This conversation between Huma and Babil is so painfully awkward to watch—by the end, it looked like she wanted to run as far away from him as possible 💀
byu/Hell_holder11 inBollyBlindsNGossip
कुछ लोगों ने हुमा को कठोर बताया, तो कुछ ने इस बातचीत को अजीब बताया। लेकिन इस वायरल वीडियो का सबसे गहरा असर पड़ा खुद बाबिल पर, जो इसे लेकर बेहद आहत नजर आए।
बाबिल ने जाहिर की निराशा
मुंबई में आयोजित एक दूसरे इवेंट में जब बाबिल मीडिया के सामने आए, तो उन्होंने फोटो खिंचवाने के बाद पत्रकारों से कहा – ‘परसों आपने बहुत गलत किया… वो जो वीडियो था, बहुत अजीब था… बहुत बुरा लगा सच में।’ बाबिल की ये बात सुन वहां मौजूद कुछ फोटोग्राफर्स ने उनसे माफी भी मांगी। ये पहली बार था जब बाबिल ने मीडिया से इतने नाराज स्वर में बात की।
View this post on Instagram
बाबिल की अगली फिल्म
पर्सनल मोर्चे पर भले ही बाबिल थोड़ा परेशान नजर आ रहे हों, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में वो पूरी तरह एक्टिव हैं। उनकी अगली फिल्म ‘Logout’ जल्द ही ZEE5 पर 18 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस साइबर थ्रिलर फिल्म में बाबिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो डिजिटल फेम के पीछे की सच्चाई और मानसिक दबाव को दर्शाती है।
फिल्म का निर्देशन अमित गोलानी ने किया है और इसके निर्माता हैं विपिन अग्निहोत्री। वहीं, स्क्रिप्ट लिखी है बिस्वपति सरकार ने। इस फिल्म में बाबिल के साथ रासिका दुग्गल, गंधर्व देवान और निमिशा नायर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
इंटरनेशनल लेवल पर मिल रही तारीफ
‘Logout’ पहले ही कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफें बटोर चुकी है। इसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट, मार डेल प्लाटा, मेलबर्न और फ्लोरेंस में प्रदर्शित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: आपकी क्यों सुलग रही है..’ अनुराग कश्यप के CBFC पर भड़कने की वजह क्या?