TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

‘वो मेरी लकी चार्म…’, Atlee ने इस एक्ट्रेस को बताया अपनी किस्मत का सितारा, फिर से Shahrukh संग नई फिल्म की तैयारी?

Atlee Lucky Charm: फिल्म निर्देशक Atlee ने बॉलीवुड की इस अदाकारा को अपना लकी चार्म बताया है. उन्होंने अपनी पिछली फिल्म में इस एक्ट्रेस के साथ किया, जिसमें बड़ी सफलता मिली. इसी बीच उन्होंने आगे Shahrukh Khan के साथ नई फिल्म पर भी बात की है. आइए जानते हैं.

Atlee Lucky Charm deepika padukone

Atlee Upcoming Movies: Atlee फिल्म इंडस्ट्री के बड़े निर्देशकों में से एक हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के किंग Shahrukh Khan से लेकर Deepika Padukone के साथ काम किया है. सुपरहिट फिल्में देने के साथ उन्होंने सितारों के बीच अच्छा रिश्ता बनाया है. इसी बीच उन्होंने इस एक्ट्रेस को अपनी लकी चार्म बताया है. वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ अगली फिल्म को लेकर भी खुलकर बात की है.

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 48 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जिसमें दिखी प्यार-धोखे और नफरत की दास्तान; Z5 पर करें बिंज वॉच

---विज्ञापन---

Atlee का लकी चार्म

इंडिया टुडे के एक लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने बी टाउन की इस एक्ट्रेस को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने दीपिका पादुकोण को अपना लकी चार्म बताया है. उन्होंने कहा कि 'वह मेरी लकी चार्म हैं. मेरे साथ ये (AA22 x A6) दीपिका की दूसरी फिल्म है. मुझे इनके साथ काम करना बेहद अच्छा लगता है. मां बनने के बाद, वे यह फिल्म शुरू कर रही हैं. इसीलिए आपको निश्चित ही वे अलग अंदाज में देखने को जरूर मिलेंगी.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शादी की खबरों पर Karan Wahi ने लगाया फुल स्टॉप, Jennifer Winget संग रिश्ते पर दी सफाई

Shahrukh Khan के साथ फिल्में

Atlee ने शाहरुख खान के साथ फिल्म करने की बात कही हैं. उन्होंने कहा कि 'वे उनके साथ जरूर नई फिल्म करने की योजना बना रहे हैं. लेकिन वह जवान 2 बिल्कुल भी नहीं होगी. यह बिल्कुल फ्रेश मूवी होगी. लेकिन यह तय है कि मैं शाहरुख खान के साथ दूसरी फिल्म जरूर करूंगा.'

दीपिका पादुकोण की Atlee के साथ फिल्म

दीपिका पादुकोण जल्द ही Atlee की फिल्म (AA22 x A6) में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में दीपिका और अल्लू की जोड़ी दिखाने के लिए Atlee बहुत उत्सुक हैं. यह फिल्म एक्शन फिक्शन पर बनेगी, जो कि अगले साल यानी 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में दीपिका का पहला लुक भी सामने आ गया है. इसमें दीपिका और अल्लू अर्जुन के अलावा, मृणाल ठाकुर, रम्या कृष्णन, काजोल, रश्मिका मंदाना, योगी बाबू जान्हवी कपूर, और जिम सर्भ जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जन नायकन ही नहीं, इससे पहले इन फिल्मों की रिलीज पर लटकी थी तलवार, विवादों के बाद हुईं बैन


Topics:

---विज्ञापन---