Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Huma Qureshi के भाई ने हिंदू लड़की से की थी दूसरी शादी, पहली बीवी से नहीं हुआ था तलाक

Asif Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई आफिस कुरैशी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। आसिफ की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।

Asif Qureshi ने की थी दो शादी। image credit- instagram

Asif Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई आफिस कुरैशी की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है। मामूली पॉर्किंग विवाद में आसिफ कुरैशी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आसिफ दिल्ली में मीट का कारोबार किया करते थे और खूब पॉपुलर भी थे। आसिफ ने दो शादियां की थी, लेकिन पहली बीवी से उनका तलाक नहीं हुआ था। हालांकि, आसिफ अपनी दूसरी वाइफ के साथ ही रहते थे।

आसिफ ने की थी दो शादियां

आसिफ कुरैशी ने भले ही दो शादियां की हो, लेकिन उनकी कोई औलाद नहीं है। आसिफ की दूसरी वाइफ की बात करें तो उनका नाम शाइन है और साल 2018 में दोनों ने लव मैरिज की थी। शाइन जैन धर्म की थी और उनका असली नाम रेनू जैन था। हुमा कुरैशी के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि आसिफ अपनी पहली वाइफ नहीं बल्कि शाइना के साथ रहा करते थे और पहली बीवी से कभी-कभी मिलने जाते थे। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देखें।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Vedika Pinto कौन हैं? जो Nishaanchi में Aaishvary Thackeray संग निभा रही लीड रोल

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---