---विज्ञापन---

Honeymoon पर जाते ही वायरल हुआ Arbaaz और Sshura का वीडियो, यूं हुआ प्यार का इजहार

Arbaaz Khan Sshura Khan Romantic Video: हनीमून पर जाते ही शूरा खान ने एक रोमांटिक वीडियो पूरी दुनिया के साथ शेयर कर दिया है। इसमें अरबाज का बेहद रोमांटिक अंदाज़ दिखाई दे रहा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 31, 2023 17:38
Share :
Arbaaz Khan Sshura Khan Romantic Video
Image Credit: Instagram

Arbaaz Khan Sshura Khan Romantic Video: बॉलीवुड के नए-नए शादीशुदा कपल अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) इन दिनों गॉसिप का हॉट टॉपिक बने हुए हैं। अचानक इनके अफेयर की खबर आई और जैसे ही लोग इसपर यकीन कर पाते तब तक इन दोनों ने निकाह कर लिया। अब ये दोनों हनीमून मानाने निकल पड़े हैं। इन्हें अपने हनीमून पर जाते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया था। जहां अरबाज अपनी बीवी का हाथ पकड़कर चलते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, अब फैंस ये जाने के लिए बेताब बैठे हैं कि आखिर ये कपल गया कहां है।

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर वेकेशन पर निकले Vicky-Katrina, ट्रोलर बोला, ‘मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा’

---विज्ञापन---

अरबाज ने रोमांटिक स्टाइल में किया प्रपोज  

इसके अलावा फैंस को उनके हनीमून ट्रिप की फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार है। लगता है अब उनका एक इंतजार तो खत्म हो गया है। अभी तक ये तो पता नहीं चला कि अरबाज अपनी दुल्हनिया के साथ हनीमून पर कहां गए हैं लेकिन अब इनका एक बेहद रोमांटिक वीडियो जरूर सामने आ गया है। हनीमून पर जाते ही शूरा खान ने खुद अपने हस्बैंड के साथ अपने लाइफ चेंजिंग मोमेंट का वीडियो शेयर किया है। दरअसल, ये वीडियो तब का है जब अरबाज ने उन्हें सबके सामने शादी के लिए रोमांटिक स्टाइल में प्रपोज किया था।

शूरा ने शेयर किया वीडियो

घुटने के बल बैठकर अरबाज ने बड़ा-सा खूबसूरत फूलों का गुलदस्ता देते हुए अपनी लेडी लव से शादी के लिए प्रपोज किया था। इस दौरान उनका पूरा परिवार वहां मौजूद था। बहन अर्पिता के साथ एक्टर का बेटा अरहान खान भी वहां खड़ा दिखाई दे रहा है। बता दें, जैसे ही शूरा ने अरबाज को शादी के लिए हां कहा उन्होंने तुरंत अपनी गर्लफ्रेंड को रिंग पहना दी। इसके बाद दोनों प्यार से गले मिले और एक-दूसरे को किस किया। अब इनका ये प्रपोजल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

19 दिसंबर को शूरा ने की थी हां

इसे शेयर करते हुए शूरा ने स्पेशल डिटेल्स भी दी हैं। उन्होंने रिवील किया कि 19 दिसंबर को अरबाज ने उन्हें प्रपोज किया था। वहीं, 24 तारीख को वो उनके साथ शादी के बंधन में बंध गईं। ये सब बड़ी ही जल्दी-जल्दी हुआ यानी चट मंगनी और पट ब्याह। अब इनके इस वीडियो पर बी-टाउन से लेकर टीवी जगत के तमाम सेलिब्रिटीज रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही सभी लोग इस कपल को शादी की मुबारकबाद भी दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 31, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें