TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

निकाह के बाद रोमांटिक हुए Arbaaz-Shura, एक-दूजे को किया Kiss

Arbaaz Khan-Shura Khan Kissing Photos: अरबाज खान और शूरा खान ने बाकी फिल्मी सितारों की तरह शादी के बाद एक-दूसरे को किस किया है, जिसकी फोटोज वायरल हो रहीं हैं।

image credit: social media
Arbaaz Khan-Shura Khan Kissing Photos: शादी के बाद अरबाज खान की एक के बाद एक फोटोज सामने आ रही हैं। कभी डांस करते तो कभी केक काटते हुए। दोनों इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहे हैं। कुछ देर पहले शूरा और सलमान खान का डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है। अब इसी क्रम में अरबाज और शूरा की निकाह के बाद किस करते हुए फोटोज सामने आईं हैं, जो कि बहुत रोमांटिक हैं। फैंस इस फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं। रोमांटिक हुए अरबाज अरबाज खान इस वक्त अपनी जिंदगी के रोमांटिक पलों को जी रहे हैं। वह अपनी नई दुल्हन के साथ काफी खुश हैं, जिसे शादी की फोटोज में साफ तरीके से देखा जा सकता है। वह अपने बेटे और परिवार के साथ अपनी जिंदगी के खास दिन पर जमकर डांस करते भी दिखे हैं। अरबाज खान इस खास मौके पर बेहद रोमांटिक अंदाज में भी नजर आए हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। किस करके पहनाई रिंग 56 की उम्र में अरबाज ने अपनी 15 साल छोटी बेगम को निकाह के बाद किस किया है। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में अरबाज और शूरा एक दूजे की आंखों में खोए किस करते दिखे हैं। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इसके अलावा खबर यह भी है कि शूरा ने दुल्हन के जोड़े में घुटनों पर बैठकर अरबाज को शादी की रिंग पहनाई। यह भी पढ़ें: बेगम Shura Khan की आंखों में खोए Arbaaz Khan, शादी की तस्वीरों में दिखा नूरानी अंदाज ये सितारे शादी में हुए शामिल बीते दिन से लव बर्ड्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और उनकी फोटोज भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। अरहान शूरा और सलमान खान का डांस वीडियो भी सामने आया है, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। अरबाज और शौरा की शादी में उनके भाई सलमान खान, सोहेल खान सहित उनका पूरा परिवार और रवीना टंडन, रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा, यूलिया वंतूर, बाबा सिद्धिकी, फराह खान आदि शामिल हुए। https://www.instagram.com/reel/C1QCm9BsWPP/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8f98b3ef-1026-492d-b9e8-7ce74ec55abd  


Topics: