---विज्ञापन---

नई नवेली बेगम के बर्थडे पर अरबाज खान ने लिखा रोमांटिक पोस्ट, लिखा-‘आपको कुबूल है’ कहना…

पत्नी शूरा खान के 31वें जन्मदिन पर अरबाज खान ने एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर के साथ एक्टर ने एक खास नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 18, 2024 20:02
Share :

Arbaaz Khan Emotional Post for Wife Shura Khan : फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्होंने दूसरी शादी रचाई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) का नाम भी शामिल है। अरबाज ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Shura Khan) के साथ दूसरी शादी की है। पिछले दिनों ही न्यूली वेड कपल अपने हनीमून से लौटा। वहीं अब एक्टर ने अपनी वाइफ शूरा खान के 31वें जन्मदिन पर एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर के साथ अरबाज ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा

आपको बता दें कि अरबाज खान की पत्नी शूरा खान 18 जनवरी को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की। कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी शूरा। कोई भी मुझे आपकी तरह मुस्कान नहीं दे सकता। आप ही हैं, जिन्होंने मेरी जिंदगी रोशन की। मैं आपके साथ बूढ़ा होने का इंतजार कर रहा हूं। ऊप्स बहुत बूढ़ा हो गया।’

---विज्ञापन---

अपनी पोस्ट में एक्टर ने आगे लिखा, ‘जब यूनिवर्स ने हमें मिलाया तो यह मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी बात थी। पहली ही डेट में मुझे अहसास हो गया था कि मैं अपनी पूरी जिंदगी आपके साथ बिताने जा रहा हूं। आप अपनी पर्सनैलिटी से मुझे हैरान करती हो। मुझे हर दिन याद आता है कि ‘आपको कुबूल है’ कहना मेरे मुंह से निकले सबसे अच्छे शब्द थे। आई लव यू टू द मून एंड बैक।

रवीना समेत इन सेलेब्स ने लुटाया प्यार

अरबाज खान की यह रोमांटिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हार्ट इमोजी डाले हैं। वहीं एक्टर की वाइफ शूरा ने कुछ हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया। इसके अलावा संजय कपूर ने भी पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर किए हैं।

मलाइका के साथ 2017 में लिया तलाक

गौरतलब है कि अरबाज खान ने पिछले साल 24 दिसंबर, 2023 को अपनी बहन अर्पिता शर्मा के घर पर शूरा खान के साथ निकाह किया था। कपल की शादी में कई बाॅलीवुड सेलेब्स ने एंट्री की थी। शादी के बाद से ही कपल लाइमलाइट में बना रहता है। बता दें कि अरबाज खान का यह दूसरा निकाह है। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ शादी की थी। साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। हालांकि तलाक के बाद भी दोनों अपने बेटे अरहान की देखभाल साथ मिलकर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan की दूसरी बेगम का खुलासा, 15 नहीं 25 साल छोटी हैं Shura Khan

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 18, 2024 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें