TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Arbaaz Khan ने छोटी उम्र की बेगम Shura पर तोड़ी चुप्पी, एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भी की बात

Arbaaz Khan on age difference with Shura Khan: अरबाज खान की बेगम उनसे उम्र में काफी छोटी है। इस पर अब अरबाज ने बात की है।

Arbaaz Khan on age difference with Shura Khan, Image Credit- Instagram
Arbaaz Khan on age difference with Shura Khan: बी-टाउन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सितारे प्यार में एज डिफरेंस भूले हों। बॉलीवुड के कई सितारों ने इसके लिए सुर्खियां बटोरी हैं। बीते साल यानी 2023 दिसंबर 24 को ऐसा हुआ, जब अरबाज खान और शूरा खान के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। हालांकि कपल की शादी की खबरें पहले से आ रही थी, लेकिन जब अरबाज और शूरा के निकाह की फोटोज सामने आई, तो दोनों ही लाइमलाइट में छा गए। दोनों को लेकर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए और सबसे बड़ा मुद्दा बना अरबाज और शूरा का एस डिफरेंस, जिसके लिए दोनों को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब अपनी बेगम संग उम्र के फासले पर खुद अरबाज ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कहा? यह भी पढ़ें- Kaagaz 2 Trailer: ‘ये सिर्फ मुद्दा नहीं, हर आदमी के इमोशंस हैं…’, आखिरी बार पर्दे पर नजर आएंगे Satish Kaushik
View this post on Instagram
 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

वो 16 साल की नहीं है- अरबाज

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अरबाज खान ने अपनी पत्नी शूरा संग उम्र के फासले पर बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हम नहीं जानते थे। मेरी वाइफ मुझसे बहुत छोटी है, लेकिन वो 16 साल की नहीं है। शूरा का पता हैं कि उसे अपनी लाइफ में क्या करना है और ये मैं भी बहुत अच्छे से जानता हूं कि मुझे अपनी लाइफ से क्या चाहिए? अरबाज ने आगे कहा कि हम एक-दूसरे से क्या चाहते हैं और क्या उम्मीद करते हैं या फिर हम अपने फ्यूचर को किस तरह देखते हैं ये हमें बखूबी पता है और इस तरह के फैसले जल्दबाजी में नहीं लिए जाते हैं।

लोगों ने कपल को जमकर किया था ट्रोल

बेगम शूरा और अरबाज के बीच उम्र के फासले पर कपल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस पर बात करते हुए अरबाज ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम इसके बारे में नहीं जानते था या फिर हमने एक-दूसरे ये कुछ छुपाया है। वो भी अच्छी से जानती थी कि क्या कर रही है और मुझे भी अच्छे से पता था कि मैं क्या कर रहा हूं। अरबाज ने कहा कि एक उम्र के दो लोग एक साथ रह सकते हैं और एक साल में ही अलग भी हो सकते हैं, तो क्या सिर्फ एक उम्र की वजह है, जो रिश्तों को बनाकर रखती है?

दोनों की केमिस्ट्री खूब जमती है

अरबाज ने आगे कहा कि असल में जिन लोगों में उम्र का फासला होता है उनकी शादी ज्यादा चलती है। बता दें कि अरबाज खान और शूरा ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया था, जिसके बाद कपल की वेडिंग फोटोज सामने आई। जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर दिखीं, तो आग की तरह फैल गई। हर तरफ कपल को लेकर चर्चा होने लगी। वहीं, अपने निकाह के बाद अरबाज और शूरा अक्सर एक साथ नजर आते रहते हैं। दोनों की केमिस्ट्री साथ में खूब जमती है।

शूरा से मिलने से डेढ साल पहले ही मेरा जियोर्जिया से ब्रेकअप हो गया था

इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि शूरा से मिलने से डेढ साल पहले ही मेरा और जियोर्जिया का ब्रेकअप हो गया था। अरबाज ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि जियोर्जिया से ब्रेकअप के बाद मैंने जल्दी मूवऑन कर लिया, लेकिन ऐसा नहीं है और मैं इसके बारे में बात कर रहा हूं, ये भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.