Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अपूर्वा मखीजा ने पैप्स की आखों में कैसे झोंकी धूल? इस तरह पुलिस स्टेशन से निकली थीं बाहर

'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने अपना पहला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें कितनी सारी चीजों का एक साथ सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं...

Apoorva Mukhija
अपूर्वा मखीजा ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद अब सोशल मीडिया पर कमबैक कर लिया है। इसको लेकर अपूर्वा ने बीते दिन यानी 9 अप्रैल को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई सारी बातों का जिक्र किया है। इसी वीडियो में अपूर्वा ने ये भी बताया कि इस विवाद के बाद जब उनपर एफआईआर हुई थी और वो पुलिस स्टेशन गई थीं, तो पैप्स से बचते हुए कैसे बाहर निकली थीं? आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

अपूर्वा ने लगाया अपना दिमाग

दरअसल, अपूर्वा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने बताया है कि जब मैं पुलिस स्टेशन गई और अपना स्टेटमेंट देने के बाहर आना था तो हमें पता लगा कि बाहर बहुत सारे पैप्स हैं। उस वक्त मैंने अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल किया और एक कमाल का तरीका निकाला कि पैप्स की आंखों में धूल झोंकनी है और मैंने डिसाइड किया कि मैं और मेरी दोस्त अपने कपड़े एक-दूसरे के साथ बदलने वाले हैं।

दोस्त के संग बदले कपड़े

अपूर्वा ने आगे कहा कि पैप्स को पता है कि मैं पिंक हुडी में अंदर आई हूं, तो अगर मेरी दोस्त मास्क लगाकर, चश्मा पहनकर, मेरी हुडी पहनकर और अपने बाल आगे करके जाएगी, तो पैप्स को लगेगा कि वो अपूर्वा है क्योंकि उसने अपूर्वा के कपड़े पहने हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि मैंने अपनी दोस्त से कहा कि वकील का हाथ पकड़कर चलना, जिससे सबको लगे कि तू ही अपूर्वा है।

दोस्त के पीछे पड़ गए पैप्स

'रिबेल किड' ने आगे बताया कि जब मेरी दोस्त गाड़ी के पास जाएगी और अपना मास्क हटाएगी, तो सभी हैरान रह जाएंगे और सोचेंगे कि ये तो बड़े स्मार्ट हैं। मेरी दोस्त जैसे ही बाहर निकलती हैं, तो सारे पैप्स उसे घेर लेते हैं और मैं भी पीछे से निकलती हूं, लेकिन वहां पर एक वुमेन सिगरेट पी रही थी और वो चिल्लाती है कि वो नहीं है अपूर्वा, ये है, इसको पकड़ो। वहीं, अब अपूर्वा का ये वीडियो वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- ‘कोई नहीं जानता उस रात क्या हुआ था’? दिव्या भारती के जाने से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान, 10-12 फिल्मों पर पड़ा असर


Topics:

---विज्ञापन---