TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या अपूर्वा मखीजा पर हुआ काला जादू? द रिबेल किड ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद पर किया खुलासा

अपूर्वा मखीजा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कमबैक कर लिया है। अपूर्वा ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद अपना पहला वीडियो शेयर किया है, जो इस विवाद के बारे में ही है। आइए जानते हैं कि अपूर्वा ने क्या कहा?

Apoorva Mukhija File Photo
'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद के बाद से ही समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा चर्चा में बने हुए हैं। विवाद के बाद तीनों ने ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब रणवीर और अपूर्वा ने वापस कमबैक कर लिया है। अपूर्वा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने समय रैना के शो में शामिल होने से लेकर विवाद में फंसने तक की पूरी कहानी सुनाई है। साथ ही बताया कि उन पर काला जादू हुआ है। आइए जानते हैं कि अपूर्वा ने क्या कहा?

अपूर्वा मखीजा ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, अपने लेटेस्ट वीडियो में अपूर्वा शो के बारे में बात कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं इतनी परेशान हो गई थी कि मुझे टेरो रिडर से ममद लेनी पड़ी। हालांकि, इसके पहले तक वो इस सबमें विश्वास नहीं करती थी, लेकिन अचानक से मैं इस सबमें विश्वास कर रही थी। अपूर्वा ने आगे कहा कि मुझे पूरा फर्क पड़ रहा था क्योंकि साइंस नहीं बता सकता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है।

टेरो रीडर ने क्या कहा?

इसके बाद मैं अपनी टेरो रीडर के पास गई और उन्होंने कहा कि कोई भी एक कार्ड चुनो, तो मैंने कोई कार्ड उठा लिया और उन्होंने कहा कि आपके ऊपर काला जादू हुआ है। मैंने कहा कि फुल पावर में हुआ है क्योंकि कोई वजह नहीं थी कि नॉर्मली ये सब हो रहा है। फिर टेरो रीडर सब बता देती है कि कौन इंसान है, कैसा दिखता है, क्या करता है? सब कुछ।

लोगों का मिल रहा सपोर्ट

अपूर्वा ने कहा कि मैं जिसके बारे में सोच रही कि उसने ये किया है, वो मैच कर रहा था, तो मैंने मान लिया था कि मेरे ऊपर फुल पावर काला जादू हुआ है। टेरो रीडर ने कहा कि हो सकता है आपको उनकी बदुआ लग गई हो। वहीं, अपूर्वा को इस वीडियो पर लोगों को सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में भी है। यह भी पढ़ें- ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का वो एपिसोड, जो नहीं हुआ रिलीज, पूरव झा का खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---