TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Ayesha Khan दिन में कई बार Aoora को करती हैं KISS, ‘बिग बॉस’ में कंफर्टेबल फील नहीं करते सिंगर!

Aoora feels uncomfortable in Big Boss 17: 'बिग बॉस 17' के घर में हर रोज कोई ना कोई नया ट्विस्ट आ रहा है, जो बेहद शानदार है।

SOCIAL MEDIA
Aoora feels uncomfortable in Big Boss 17: इन दिनों टीवी का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। आए दिन शो के घर में कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट आ जाता है, जो दर्शकों में शो के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा देता है। इस बीच हाल ही में आए शो के लेटेस्ट एपिसोड में ऑरा (Aoora) को घर में नई वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान की शिकायत करते हुए देखा गया है। यह भी पढ़ें- कौन हैं Shruti Haasan के रूमर्ड पति Santanu Hazarika? जिन्होंने इंटरनेट पर बढ़ाई चर्चा

'बिग बॉस' में कंफर्टेबल फील नहीं करते Aoora

शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि ऑरा, मुनव्वर फारुकी और मन्नारा से कहते हैं कि जब आयशा उनको दिन में मल्टी टाइम किस करती हैं, तो वो कंफर्टेबल नहीं रहते और इस दौरान वो असहज महसूस करते हैं। हालांकि इसके बाद शो में मुनव्वर, आयशा से कहते हैं कि वो ऐसा ना करें और ऑरा को बार-बार किस ना करें।

सीधे आयशा से बात करनी चाहिए- मनारा

इसके जवाब में आयशा ने मुनव्वर से कहा कि अगर ऐसा है तो वो ये बिल्कुल नहीं करेंगी और अगर इससे ऑरा को अनकंफर्टेबल फील होता है, तो वो इसके लिए उनसे माफी भी मांगेगी। हालांकि इस दौरान मनारा, के-पॉप आइडल से कहती हैं कि उन्हें इसके लिए सीधे आयशा से बात करनी चाहिए। मनारा ने कहा कि अगर वो फिर भी ऐसा करती है, तो फिर इसके लिए तुम उसे नॉमिनेट कर सकते हो और ये कारण भी बता सकते हो।

यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन

हालांकि अब इस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा है कि मन्नारा चोपड़ा ने ऑरा से कहा- कि अगर आप आयशा के छूने से अनकंफर्टेबल फील करते हैं, तो इसके लिए आप उसे सख्ती से दूर रहने के लिए कहें और उसे भूल जाओ। इतना ही नहीं बल्कि मैं भी तुम्हें, तुम्हारी इजाजत के बिना छू नहीं सकता। यूजर ने आगे लिखा कि ये बड़ी बात है कि मनारा एक इंसान की इज्जत और स्वाभिमान के लिए खड़ी है। इस तरह के रिएक्शन अब यूजर इस पर कर रहे हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.