---विज्ञापन---

कौन हैं Shruti Haasan के रूमर्ड पति Santanu Hazarika? जिन्होंने इंटरनेट पर बढ़ाई चर्चा

Who is Santanu Hazarika: शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) कौन है, ये सवाल हर किसी के जहन में घूम रहा है। आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 26, 2023 15:37
Share :
Who is Santanu Hazarika
instagram

Who is Santanu Hazarika: आज के टाइम में सोशल मीडिया पर शांतनु हजारिका (Santanu Hazarika) चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, ऐसी अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) और शांतनु हजारिका ने गुप-चुप शादी कर ली है।

हालांकि इसको लेकर अभी तक ना शांतनु हजारिका और ना ही अभिनेत्री श्रुति हासन की तरफ से कोई बयान जारी किया गया है, लेकिन सभी के मन में सवाल है कि आखिर शांतनु हजारिका कौन है, जिनके साथ श्रुति की सीक्रेट शादी की अफवाहें उड़ रही हैं। आइए जानते हैं…?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Dunki-Salaar में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़, Animal ने 25वें दिन भी लूटा बॉक्स ऑफिस

Orry

social media

कौन हैं शांतनु हजारिका?

श्रुति हासन के रूमर्ड पति शांतनु हजारिका एक डूडल कलाकार और चित्रकार हैं। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा है कि डूडल आर्ट चैंपियन। साल 2014 में शांतनु ने डूडल आर्ट प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ डूडल कलाकार का पुरस्कार अपने नाम किया था। इतना ही नहीं बल्कि वो GAP- गौहाटी आर्ट प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक भी हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर शांतनु के 121K फॉलोअर्स है। इतना ही नहीं बल्कि कथित तौर पर शांतनु ने चित्रकार बनने के लिए अपनी इंजीनियरिंग छोड़ दी थी।

---विज्ञापन---

क्या शांतनु हजारिका और श्रुति हासन ने कर ली शादी?

ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि शांतनु हजारिका और श्रुति हासन ने सीक्रेट शादी कर ली है। हालांकि इस पर दोनों की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। दरअसल, हाल ही में ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि ने क्रिसमस के खास मौके पर Reddit पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन का आयोजन किया था। इस दौरान यूजर्स ने ओरी से उनसे जुड़े कुछ सवाल किए, जिनका उन्होंने जवाब दिया।

ओरी ने बातों-बातों में किया खुलासा

इस दौरान ओरी ने कहा कि जब मैं श्रुति से मिला था, तो उनका बिहेवियर मेरे साथ बिल्कुल अच्छा नहीं था। हालांकि उनके पति के साथ मेरी अच्छी बॉडिंग है। मैं उनके पति को बहुत पसंद भी करता हूं। ओरी ने जैसे ही ये बयान दिया तो सोशल मीडिया यूजर्स के कान खड़े हो गए और लोग कयास लगाने लगे कि क्या शांतनु और श्रुति ने सीक्रेट शादी कर ली है?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 26, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें