---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बेटी वामिका संग पार्क में मस्ती करने पहुंचीं Anushka Sharma, वीडियो में खुद बच्ची बनी दिखीं

मुंबई: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों यूके में हैं। एक्ट्रेस वहां फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ (Chakda Express) की शूटिंग करने के साथ ही बेटी वामिका (Vamika Kohli) के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटी के साथ आउटिंग से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेटी […]

Author Edited By : Ritu Shaw Updated: Oct 3, 2022 12:43
बेटी वामिका संग पार्क में मस्ती करने पहुंचीं Anushka Sharma, वीडियो में खुद बच्ची बनी दिखीं
बेटी वामिका संग पार्क में मस्ती करने पहुंचीं Anushka Sharma, वीडियो में खुद बच्ची बनी दिखीं

मुंबई: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों यूके में हैं। एक्ट्रेस वहां फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ (Chakda Express) की शूटिंग करने के साथ ही बेटी वामिका (Vamika Kohli) के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटी के साथ आउटिंग से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेटी वामिका कोहली के साथ एक पार्क में गई हुई हैं।

अभी पढ़ें Durga Puja 2022: मां दुर्गा के दर्शन करने पंडाल पहुंचीं काजोल, पीली साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत

---विज्ञापन---

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ की शूटिंग में व्यस्त अनुष्का समय निकालकर बेटी के साथ पार्क (Anushka Sharma playing with vamika in Park) पहुंचीं, जहां वो खुद ही सबसे ज्यादा एंजॉय करती नजर आ रही हैं। किताब के आकार में बनी एक बड़ी दीवार के पीछे अनुष्का शर्मा को जाते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वो स्लाइड करते हुए एक पाइप के अंदर से बाहर निकल आती हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं अपनी नन्हीं बेटी के साथ प्ले डेट पर निकली थी और साफ है कि सबसे ज्यादा एंजॉय मैंने ही किया’। वीडियो में अनुष्का खुद बच्ची बनी हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

 

अभी पढ़ें Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल को बता दिया ‘भेड़िया’, बोलीं- ‘मासूम चेहरे के पीछे…

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। बता दें, अनुष्का 2018 की ‘ज़ीरो’ के बाद से किसी भी फिल्म में नहीं दिखाई दी हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Oct 02, 2022 12:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.