TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Anupamaa Upcoming Twist: पाखी की इस बदतमीजी के आगे अनुपमा भूली ममता, निकाल फेंकेगी घर से बाहर

Anupamaa Upcoming Twist: छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। पाखी की बदतमीज़ी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जिसे देख अनुपमा अपना धैर्य खोती जा रही है। पहले पाखी ने बिना बताए अधिक के साथ शादी कर ली, वहीं अब […]

Anupamaa Upcoming Twist: पाखी की इस बदतमीजी के आगे अनुपमा भूली ममता, निकाल फेंकेगी घर से बाहर
Anupamaa Upcoming Twist: छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में इन दिनों एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। पाखी की बदतमीज़ी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जिसे देख अनुपमा अपना धैर्य खोती जा रही है। पहले पाखी ने बिना बताए अधिक के साथ शादी कर ली, वहीं अब वो परिवार की बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं गंवा रही है। पाखी और अधिक की गलती को सुधारने के लिए शाह परिवार और कपाड़िया परिवार मिलकर इनकी दोबारा शादी करवा रहे हैं। मगर पाखी के बड़े-बड़े सपनों के आगे घरवालों का प्यार फीका पड़ता जा रहा है। वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में पाखी कुछ ऐसा करने वाली है, जिससे उसकी मां अनुपमा ने अपना धैर्य खो देगी और उसे घर से बेघर कर देगी। अभी पढ़ें Shraddha Murder Case: ‘इस राक्षस को सख्त से सख्त..’ श्रद्धा हत्याकांड पर बोलीं स्वरा भास्कर

शो में आने वाला है ये ट्विस्ट

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा पाखी के ड्रामे को कबसे बर्दाश्त कर रही है मगर अब उसका धैर्य खत्म हो गया है। वो उसे बार-बार चेतावनी दे रही है। लेकिन अब पाखी अनुपमा की शांति भंग करेगी और उनके धैर्य की परीक्षा लेगी। अनुपमा अब पाखी से उसके और अनुज की शादी के बारे में बद्तमीजी से बात करते हुए सुनेगी। सारे ड्रामे के बीच अधिक और पाखी के बीच भी जोरदार भिड़ंत होगी। बरखा के बहकावे में पाखी ने पहले ही 60 लाख रुपये के गहने मंगवा लिए हैं। लेकिन अधिक उसे ऐसा करने से मना करेगा। इतना ही नहीं अधिक उसे ये भी बताएगा कि उसे 1 लाख रुपये की तनख्वाह पर नौकरी मिली है। लेकिन पाखी उसे उसके छोटे सपनों के लिए फटकार लगाती है और पूछती है कि क्या वो वास्तव में बरखा का भाई है।

पैसे के आगे अंधी हो गई है पाखी

पाखी आगे आधिक से अनुज के बिजनेस में भागीदार बनाने के लिए कहती है। अधिक ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें अनुज की मदद के लिए आभारी होना चाहिए। लेकिन पाखी का कहना है कि अधिक को खुद को कम नहीं आंकने चाहिए क्योंकि वो अनुपमा और अनुज कपाड़िया का दामाद है।

अनुपमा के धैर्य की परीक्षा

पाखी इस बारे में बात करती है कि कैसे अनुपमा ने भी एक अमीर आदमी से शादी की और पाखी भी सिर्फ अपनी मां के नक्शेकदम पर चल रही है। पाखी की ये सारी बातें अनुपमा सुन लेगी और उसकी जमकर फटकार लगाएगी। पाखी वापस बात करने की कोशिश करेगी लेकिन अनु उसे थप्पड़ मार देगी है और उसे उसकी गलतियों की याद दिलाएगी। अभी पढ़ें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत, 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में मिली जमानत इसी के साथ अनुपमा पाखी की शादी को भी ये कहते हुए रद्द कर देगी कि सभी उससे प्यार करते हैं इसलिए उसकी शादी करवा रहे थे लेकिन पाखी को इसकी कोई कद्र नहीं है। अपकमिंग एपिसोड में देखा जा सकेगा कि कैसे पाखी फर्श पर गिरी होगी और अनुपमा उसे उठाते हुए घर से जाने के लिए कहेगी। अनुपमा गुस्से में दहाड़ती हुए कहेगी 'पाखी अधिक मेहता बाहर निकलो।' अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.