Anupamaa Spoiler Alert 7 July: बरखा के सामने खुला अनुपमा का राज, जल्द फोड़ेगी भांडा
Anupamaa Upcoming Twist 7 July
Anupamaa Spoiler Alert 7 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है। एक तरफ अनुपमा अमेरिका की उड़ान भरने वाली थी तो वहीं माया की मौत से अनुपमा के सपनों पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। आइए जानते हैं आज के एपिसोड में फैंस को क्या मसाला मिलने वाला है।
सदमें में है छोटी अनु (Anupamaa Spoiler Alert 7 July)
बीते दिन भी 'अनुपमा' में देखने को मिला कि माया की मौत के लिए बरखा अनुपमा पर शक करती है। दूसरी ओर वनराज अनुपमा को सलाह देता है कि वह किसी के लिए भी अपने सपने को न तोड़े। अब डालते हैं आने वाले एपिसोड पर एक नजर तो 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु खुद को कमरे में बंद कर लेगी। वनराज और बाकी सब दरवाजा तोड़ेंगे तो देखेंगे कि छोटी अनु माया की तस्वीरों के साथ सो रही है। इसके बाद नींद खुलने पर वह अनुपमा से भी कहेगी कि मां तो छोड़कर चली गईं, लेकिन आप कहीं मत जाना।
शोक सभा में पहुंची माया
आप देखने को पाएंगे कि माया की शोक सभा में मालती देवी और नकुल भी आएंगे। मालती देवी अनुपमा को याद दिलाएंगी कि दो दिन बाद उसे अमेरिका जाना है। वहीं अनुपमा भी मालती देवी की बात पर हामी भरेगी। दूसरी ओर नकुल पूछेगा कि अगर अनुपमा नहीं गई तो? जिसपर मालती देवी जवाब देंगी, "अभी तक अनुपमा ने मेरा नटराज वाला रूप देखा था, लेकिन अब वह मेरा रौद्र रूप देखेगी।"
बरखा के सामने खुला राज
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। बरखा चुपके से अनुज-अनुपमा की बात सुन लेगी। बरखा को पता चल जाएगा कि माया की जान अनुपमा को बचाने में गई है। अगले दिन भी वह अनुज से इस बारे में पूछेगी, जिसपर अनुज कहेगा कि यह बात छोटी को पता नहीं लगनी चाहिए। देखने में तो यही लग रहा है कि बरखा पूरे घर के सामने ये राज खोलने वाली है कि अनुपमा की वजह से माया की जान गई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.