Anupamaa Spoiler Alert 6 June: टीवी के फेमस शो अनुपमा के अपकमिंग शो में देखने को मिलेगा कि घर में शादी का माहौल है। समर और डिंपल की शादी के बीच घर में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। अनुपमा, माया, बा और कांता मां की वजह से घर में खूब तहलका मचने वाला है।
माया की क्लास लगाएगी अनुपमा (Anupamaa Spoiler Alert 6 June)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना ( स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि माया अनुपमा की बेज्जती करने की कोशिश करती है लेकिन अनुपमा भी अपने ढंग से उसे ठीक कर देती है। डिंपल और समर की शादी के बीच डिंपल की मां भी एंट्री हो जाती है। इससे घर में एक और ट्विस्ट का जन्म होता है।
ये भी पढ़ेंः ‘क्लीन-अप’ को मिला लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का खिताब, लूट ली लाइमलाइट
डिंपल की मां की हुई एंट्री
दरअसल डिंपल की मां घूंघट की आड़ में शादी देख रही होती हैं, लेकिन बा उन्हें पकड़ लेती हैं। वह सबके सामने डिंपल की मां को चोर बताती है लेकिन इन सबके बीच डिंपल अपनी मां को पहचान लेती है। वह तुरंत अपनी मां को गले से लगा लेती है और फूट-फूटकर रोती है। इसके बाद देखने को मिलेगा कि डिंपल की मां अनुपमा का धन्यवाद करती हैं और कहती हैं, “मैंने भले ही डिंपल को जन्म दिया है, लेकिन उसकी मां आप हो।” यहां तक कि वह अनुपमा के सामने कामना करती हैं कि डिंपल और समर की जोड़ी आप और अनुज जी जैसी हो।
https://www.instagram.com/p/CtIaywjvh_W/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0a5d4fcb-f271-41a8-9a0f-1308953a2aab
गुरु मां भी हुई शामिल
इस पर बा बीच में बोलने से नहीं कतरातीं और कहती हैं, “आप इतनी तमीज वाली हो, थोड़ा अपनी बेटी को भी सिखाया होता।” शो में देखने को मिलेगा कि शादी में गुरु मां की भी एंट्री होगी, जिससे अनुपमा की खुशी दोगुनी हो जाएगी। अब देखना होगा कि गुरु मां की एंट्री से घर में कोई नया ट्विस्ट आएगा या फिर समर और डिंपल की शादी धूमधाम से