Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 6 July: माया की मौत से हैरान कपाड़िया मेंशन, अनुपमा पर लटकी तलवार

Anupamaa Spoiler Alert 6 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में आए जबरदस्त ट्विस्ट से फैंस हैरान रह गए हैं। शो की टीआरपी बढ़ाने और माया का पत्ता काटने के लिए शो के मेकर्स ने जबरदस्त प्लान बनाकर अनुपमा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शो से माया का पत्ता कट (Anupamaa Spoiler Alert […]

Anupamaa Spoiler Alert 14 July
Anupamaa Spoiler Alert 6 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आए जबरदस्त ट्विस्ट से फैंस हैरान रह गए हैं। शो की टीआरपी बढ़ाने और माया का पत्ता काटने के लिए शो के मेकर्स ने जबरदस्त प्लान बनाकर अनुपमा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

शो से माया का पत्ता कट (Anupamaa Spoiler Alert 6 July)

टीआरपी की खातिर मेकर्स ने माया का पत्ता भी काट दिया है। दरअसल अनुपमा की जान बचाने के लिए माया खुद ट्रक के सामने आ जाती है और अनुपमा व अनुज के सामने दम तोड़ देती है। जिसे देख अनुपमा और अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। अब नए ट्विस्ट के साथ बरखा अनुज और अनुपमा पर शक करेगी। वह अंकुश से सवाल करेगी कि अनुज और अनुपमा के होते हुए माया का एक्सीडेंट कैसे हो सकता है।

हैरान हैं अनुज-अनुपमा

वहीं दूसरी ओर अनुपमा माया की मौत से टूट जाएगी। वह अनुज से कहेगी कि अगर मैं सड़क ध्यान से पार की होती तो आज यह नौबत ही नहीं आती। माया की मौत के लिए अनुपमा खुद को जिम्मेदार मानेगी और खूब रोएगी। हालांकि अनुज माया को ढांढस बंधाने की कोशिश करेगा।

छोटी अनु से छुपाया सच

इस बीच कपाड़िया मेंशन में शोक सभा होगी जहां वनराज अनुपमा को सलाह देगा कि इस बार वह किसी की भी खातिर अमेरिका जाने का सपना न तोड़े। शो में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा छोटी अनु से माया की मौत का कारण छुपाएंगे। अनुपमा कहेगी कि अगर छोटी को पता चल गया कि उसकी मां की जान उसकी इस मम्मी की वजह से गई है तो? वहीं दूसरी ओर मालती देवी कहेंगी कि अगर अनुपमा ने अपना फैसला बदला तो वह उसका रौद्र रूप देखेगी। अब देखना ये होगा कि इतने सारे ट्विस्ट के साथ अनुपमा अमेरिका जा पाती है या फिर वह परिवार के लिए अपना ये फैसला बदल देगी।


Topics:

---विज्ञापन---