Anupamaa Spoiler Alert 31 May: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह परिवार में अनुज और अनुपमा को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। घर में दोनों के न होने पर वनराज और माया का बुरा हाल है। ऐसे में जब अनु और अनुज साथ में घर वापस आते हैं तो पूरा घर हैरान रह जाता है।
शाह परिवार में मचा हड़कंप (Anupamaa Spoiler Alert 31 May)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर “अनुपमा” में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में एक और बवाल शाह परिवार में दिखाई दे रहा है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुपमा और अनुज एक साथ वक्त बिताते हैं। दूसरी तरफ शाह परिवार में उन्हें घर में न पाकर वनराज और माया पागलों की तरह झगड़ा करते हैं। अब आज के लेटेस्ट एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि वनराज और माया पागलों की तरह लड़ते हैं और अनुज व अनुपमा का इंतजार करते हैं। तभी अनुज और अनुपमा एक-दूजे का हाथ थामकर शाह हाउस में कदम रखते हैं, जिसे देखकर वनराज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है तो वहीं माया भी अपना आपा खो देती है।
अनुज से सवाल करेगा वनराज
अनुपमा और अनुज को इस तरह से देखकर वनराज अनुज से सवाल करता है कि रातभर तुम लोग फोन नहीं करोगे, जवाब नहीं दोगे तो हम परेशान नहीं होंगे क्या? उधर माया भी अनुज के सामने पागलों की तरह हरकतें करती है। वह अनुपमा से सवाल करती है कि तुम मेरे अनुज को हासिल करना चाहती हो। उसके इस सवाल पर अनुपमा भड़क जाएगी।
https://www.instagram.com/p/Cs47gKsvCbF/?img_index=3
अनुपमा का पारा हुआ हाई
बस फिर क्या था अनुपमा का पारा हाई हो जाता है और वह कहती है कि हम पति-पत्नी हैं और एक क्या सौ रातें भी बाहर रहें तो तुम लोगों को क्या? हमारे बीच में बोलने वाले तुम लोग होते कौन हो? अनुपमा माया से भी कहती है कि तुमने अनुज से प्यार तो कर लिया, लेकिन यह नहीं जान पाई कि प्यार करवाया नहीं जाता है, किया जाता है। ये सब चल ही रहा होता है कि माया अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए कहेगी इस पर अनुज कहेगा कि अनुज अपनी जान दे सकता है, लेकिन अनुपमा को तलाक नहीं देगा।