Anupamaa Spoiler Alert 3 June: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक के बाद एक कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्या वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी का सच बताएगी जिसे सुन वनराज हैरान रह जाएगा।
शाह परिवार में शादी का माहौल (Anupamaa Spoiler Alert 3 June)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों शाह परिवार में जश्न का माहौल छाया हुआ है। जल्द ही समर और डिंपल की शादी होने वाली है और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में बिजी है। कल के एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा समर को पगड़ी पहनाते हुए उसे ढेर सारी दुआएं देगी। इस दौरान हर कोई अपने अंदाज में समर को बधाई देता नजर आया।
डिंपल खाएगी कसम
वहीं दूसरी ओर डिंपल दुल्हन बनकर तैयार होगी लेकिन वह खुद से ही बातें करते हुए कहेगी कि आगे तुझे लड़ना है, लेकिन हंसकर। तभी वहां बरखा आ जाएगी जो उसके दिमाग में जहर घोलेगी। बरखा डिंपल को सलाह देगी कि वह समर पर काबू बनाए और बा से फुल टक्कर ले। इसके साथ ही बरखा, डिंपल को समझाएगी कि वह किसी भी मामले में किंजल को अपने से आगे न निकलने दे।
https://www.instagram.com/p/CtA02dqPiLz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
वनराज के सामने खुला सच
अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्या वनराज के सामने इस राज से भी पर्दा उठा देगी कि वह वनराज के बच्चे की मां बनने वाली है। दरअसल वह वनराज से कहेग कि मुझे पता चल गया है कि मां बनने का एहसास क्या होता है। इसपर वनराज उससे पूछेगा कि आखिर बात क्या है ? काव्या उससे कहेगी कि वह मां बनने वाली है और वनराज पिता। हालांकि वह वनराज से कहेगी उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। अब आने वाले एपिसोड में बरखा और माया के भी कई रंग सामने आने वाले हैं जिसे देख फैंस एकबार फिर हैरान रह जाएंगे।