Wednesday, September 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Anupamaa Spoiler Alert 3 June: बेटे की शादी के बीच वनराज के सामने आया काव्या की प्रेग्नेंसी का सच, उड़े होश

Anupamaa Spoiler Alert 3 June: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक के बाद एक कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे।

Anupamaa Spoiler Alert 3 June: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में एक के बाद एक कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्या वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी का सच बताएगी जिसे सुन वनराज हैरान रह जाएगा।

शाह परिवार में शादी का माहौल (Anupamaa Spoiler Alert 3 June)

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों शाह परिवार में जश्न का माहौल छाया हुआ है। जल्द ही समर और डिंपल की शादी होने वाली है और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में बिजी है। कल के एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा समर को पगड़ी पहनाते हुए उसे ढेर सारी दुआएं देगी। इस दौरान हर कोई अपने अंदाज में समर को बधाई देता नजर आया।

डिंपल खाएगी कसम

वहीं दूसरी ओर डिंपल दुल्हन बनकर तैयार होगी लेकिन वह खुद से ही बातें करते हुए कहेगी कि आगे तुझे लड़ना है, लेकिन हंसकर। तभी वहां बरखा आ जाएगी जो उसके दिमाग में जहर घोलेगी। बरखा डिंपल को सलाह देगी कि वह समर पर काबू बनाए और बा से फुल टक्कर ले। इसके साथ ही बरखा, डिंपल को समझाएगी कि वह किसी भी मामले में किंजल को अपने से आगे न निकलने दे।

वनराज के सामने खुला सच

अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि काव्या वनराज के सामने इस राज से भी पर्दा उठा देगी कि वह वनराज के बच्चे की मां बनने वाली है। दरअसल वह वनराज से कहेग कि मुझे पता चल गया है कि मां बनने का एहसास क्या होता है। इसपर वनराज उससे पूछेगा कि आखिर बात क्या है ? काव्या उससे कहेगी कि वह मां बनने वाली है और वनराज पिता। हालांकि वह वनराज से कहेगी उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। अब आने वाले एपिसोड में बरखा और माया के भी कई रंग सामने आने वाले हैं जिसे देख फैंस एकबार फिर हैरान रह जाएंगे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -