---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 27 May: माया के राज पर से उठ जाएगा पर्दा, अनुपमा के पैरों में क्यों गिरेगा अनुज ?

Anupamaa Spoiler Alert 27 May: टीवी सीरियल अनुपमा में शनिवार के एपिसोड में कई बड़े खुलासे होने वाले हैं। अनुज को अनुपमा के सामने अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और वह उस रात की पूरी कहानी अनुपमा को बताएगा कि आखिर वो क्यों अनुपमा से मिलने नहीं आ पाया। राज पर से उठेगा पर्दा […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 27, 2023 11:52
Share :

Anupamaa Spoiler Alert 27 May: टीवी सीरियल अनुपमा में शनिवार के एपिसोड में कई बड़े खुलासे होने वाले हैं। अनुज को अनुपमा के सामने अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और वह उस रात की पूरी कहानी अनुपमा को बताएगा कि आखिर वो क्यों अनुपमा से मिलने नहीं आ पाया।

राज पर से उठेगा पर्दा (Anupamaa Spoiler Alert 27 May)

रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के आज के एपिसोड में फैंस के सामने आखिरकार इस राज से पर्दा उठेगा कि आखिर अनुज ने अनुपमा को धोखा क्यों दिया। बता दें कि अनुज अनुपमा को सच्चाई बताने के लिए इतना बैचेन होता है कि वह गुरुकुल पहुंच जाता है और वहां अनुपमा को उस रात की हर बात बताता है। गुरुकुल में अनुज-अनुपमा मंदिर में एक-दूसरे के सामने होंगे। वह कहेगा कि उस दिन जब वह उससे मिलने के लिए आ रहा था तो बहुत खुश था। वह घर से निकलने ही वाला था कि माया अजीब सी हरकतें करना शुरू कर देती है जिसके बाद उसने माया को धक्का दिया और दरवाजा तोड़कर वहां से चला गया। वह रास्ते में होता है कि तभी उसे एक फोन आता और सब कुछ बदल जाता है।

---विज्ञापन---

खून में लथपथ मिली छोटी और माया

यह फोन कोई और नहीं बल्कि अनुज की छोटी कर रही होती है और वह फोन पर जोर-जोर से रो रही होती है। उसकी रोती हुई आवाज सुनकर अनुज तुरंत गाड़ी मोड़ता है और घर पहुंचता है लेकिन तभी उसे दिखाई देता है कि माया और छोटी दोनों खून में लथपथ पड़े हुए हैं। वह उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचते हैं जहां डॉक्टर बताता है कि माया के सिर पर चोट लगी है और एमआरआई रिपोर्ट भी ठीक नहीं आई है। डॉक्टर अनुज को बताते हैं कि माया का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और ऐसे में उसके साथ रहना जरूरी है। वे कहते हैं कि माया को एक मिनट के लिए भी अकेले छोड़ना ठीक नहीं है।

https://www.instagram.com/p/CsuobFHqaIL/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0228ce19-45b8-4b0a-a8e3-958030d08264

---विज्ञापन---

अनुपमा से माफी मांगेगा अनुज

अनुज कहता है कि वह उससे (अनुपमा) से मिलने आना चाहता था लेकिन वह मजबूर क्योंकि उसको लगता है कि माया की ऐसी हालत उसकी वजह से हुई है। वह कहता है कि वह जैसी भी है छोटी की बायोलॉजिकल मदर है और अगर वह आता भी तो छोटी को कहां छोड़कर आता। इन सबके बीच अनुज-अनुपमा के पैर पकड़कर उससे माफी भी मांगता है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि सारी सच्चाई जानने के बाद अनुपमा क्या फैसला लेगी।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 27, 2023 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें