TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 15 July: अनुपमा को देख अनुज और वनराज के पैरों तले खिसकी जमीन

Anupamaa Spoiler Alert 15 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इन ट्विस्ट के चलते ही शो की टीआरपी टॉप पर पहुंच गई है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा, अनुज और छोटी अनु की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला […]

Anupamaa Spoiler Alert 15 july
Anupamaa Spoiler Alert 15 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में इन दिनों एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इन ट्विस्ट के चलते ही शो की टीआरपी टॉप पर पहुंच गई है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा, अनुज और छोटी अनु की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है जिसे देख सब दंग रह जाएंगे।

वापस लौट आई अनुपमा (Anupamaa Spoiler Alert 15 July)

वैसे तो 'अनुपमा' में अनुपमा ने अमेरिका के लिए उड़ान भर ली थी लेकिन जल्द ही उसने वापसी का रास्ता चुना। उसे रह-रहकर छोटी अनु की चिंता लगी गुई थी जिसके चलते उसने गुरु मां की चिंता किए बगैर अमेरिका जाने से इंकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर अनुपमा के जाने के बाद अनुज जैसे-तैसे छोटी अनु को संभालता है। वहीं काव्या, बापूजी और वनराज उससे मिलने कपाड़िया हाउस जाते हैं और वह छोटी को अपने साथ लेकर आते हैं। हैं। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि वनराज, काव्या और बापूजी छोटी अनु को अपने साथ शाह हाउस ले आते हैं। इसके कुछ ही देर बार छोटी गायब हो जाती है और घर में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। वहीं जब यह बात अनुज को पता चलती है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।

अनजान शख्स ने बताया पता

अब  गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि अनुज छोटी अनु को ढूंढने के लिए जा ही रहा होता है कि तभी उसके पास किसी का मैसेज आता है, जो उसे छोटी अनु के बारे में बताता है। अनुज को पता लगता है कि छोटी अनु मुंबई के उसी अनाथ आश्रम में पहुंच गई है, जहां से अनुज और अनुपमा उसे लेकर आए थे।

अनुज, वनराज के उड़े होश

अब फैंस को शो में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु अनाथ आश्रम में अनुपमा के साथ होती है। अनुपमा उसे अपनी गोद में लेटाकर लोरी सुनाती है। वहीं जब अनुज और वनराज यह सब देखते हैं तो दंग रह जाते हैं और दोनों के मुंह से कोई आवाज ही नहीं निकल पाती है। छोटी अनुज से कहती है कि उसने मम्मी को दिल से याद किया और अनुपमा वापिस आ गई। छोटी जहां एक तरफ अपने कान्हा ब्रो को शुक्रिया कहने जाती है, वहीं अनुपमा की हालत ऐसी होती है कि वह बेहोश होकर गिर जाती है। अब देखना होगा दिलचस्प होगा की आने वाले एपिसोड में अनुपमा को देख सभी का क्या रिएक्शन होता है।


Topics:

---विज्ञापन---