Rupali Ganguly-Gaurav Khann: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। अनुज और अनुपमा की हिट जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। इस बीच शो के सेट से हैरान करने वाली खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रुपाली और गौरव के बीच खटपट शुरू हो गई है। इसलिए दोनों शूटिंग में एक-दूसरे के साथ सहज नहीं हो पा रहे हैं।
दोनों के बीच शुरू हुई कोल्ड वॉर
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शो अनुपमा के सेट पर रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गई है। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से बात नहीं करते हैं। दरअसल, शूटिंग के दौरान रूपाली और गौरव के साथ में ज्यादा सीन्स होते थे। दोनों साथ में ज्यादातर समय बिताते थे लेकिन अब यह सिलसिला बंद हो चुका है। काफी समय से दोनों की साथ में कोई तस्वीर भी नहीं आई है।
एक्स पर यूजर ने किया दावा
सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने दावा किया है कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच अनबन शुरू हो गई है। यूजर ने ट्वीट में ये भी लिखा कि सेट पर दोनों एक साथ शूट करने में काफी अनकंफर्टेबल लग रहे हैं। आखिरी में यूजर ने लिखा, 'अनुपमा माता की जय हो।' यूजर का यह ट्वीट फैंस को हैरान कर रहा है।
यह भी पढ़ें: 3 साल लिव-इन में रहने के बाद क्यों टूटा Eijaz-Pavitra का रिश्ता? सामने आई बड़ी वजह
अनुज का शो से कट जाएगा पत्ता?
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राजन शाही ने कहा था कि अनुपमा सीरियल में अनुपमा के किरदार को रुपाली गांगुली से बेहतर कोई नहीं निभा सकता है। ऐसे में साफ है कि शो छोड़कर रुपाली कहीं नहीं जाने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच कोल्ड वॉर ऐसे ही बढ़ती रही तो मेकर्स शो से अनुज कपाड़िया का कैरेक्टर खत्म कर सकते हैं।
अनुपमा और यशदीप को पसंद कर रहे फैंस
आपको बता दें कि शो में जब से लीप आया है और यशदीप की एंट्री हुई है फैंस भी अनुपमा और यशदीप की दोस्ती को काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में मकर्स अनुपमा और यशदीप के ट्रैक को ज्यादा दिखाने वाले हैं और अनुज के सीन्स को कम किया जा सकता है। हालांकि अनुज के कैरेक्ट को शो से कम या फिर खत्म करने पर मेकर्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन यह भी तय है कि अगर ऐसा होता है तो फैंस को झटका लग सकता है।