मुंबई: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं। आए दिन वो अपनी हसीन तस्वीरों और शानदार वीडियोज के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं। इसी बीच रुपाली का एक और वीडियो सामने आया है।
रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ देर पहले एक वीडियो (Rupali Ganguly Video) शेयर किया है, जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन जेठानी ‘बरखा’ (Rupali Ganguly Dance with Barkha Bhabhi) यानी एक्ट्रेस अशलेषा सावंत के साथ ट्रेंडिग सॉन्ग पर थिरकती देखी जा सकती हैं। वीडियो में रुपाली अपने अनुपमा अवतार में देखी जा सकती हैं, वहीं अशलेषा भी अपने गेटअप में नजर आ रही हैं।
ऑनस्क्रीन तो रुपाली गांगुली अक्सर ही डांस (Rupali Ganguly Dance video) करती देखी जाती हैं, मगर उन्हें यूं मस्तीभरे अंदाज में देखना लोगों के लिए एक विजुअल ट्रीट जैसा होता है। वीडियो को शेयर किए बस कुछ ही देर हुए हैं और अबतक इसे 2 लाख बार देखा गया है। जिसे देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Alprazolam) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
एक यूजर ने लिखा है- प्रिटी वुमन, वहीं दूसरे ने लिखा है- सो स्वीट, वहीं एक अन्य यूजर ने में अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा है- ‘उफ्फ’। बता दें, रुपाली गांगुली इन दिनों अपने शो अनुपमा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। टीआरपी लिस्ट में भी ये शो अकसर टॉप 5 में रहता है।
बात करें सीरियल अनुपमा की तो, फिल्हाल शो में अनुपमा की बेटी पाखी ने भागकर शादी कर ली है, जिसके बाद अब पूरे घरवाले मिलकर रीति रिवाज के साथ इनकी शादी करवाना चाहते हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें