---विज्ञापन---

Kamal Hassan B’day Viral Video: कमल हासन के जन्मदिन पर खूब थिरकीं अक्षरा, पिता बेटी की केमिस्ट्री मचा रही धमाल

मुंबई: टॉलीवुड से बॉलीवुड फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन (Kamal Hassan) ने सोमवार को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट (Kamal Hassan 68th Birthday) किया।अपने इस खास दिन पर उनके लिए एक ग्रैंड पार्टी भी होस्ट की गई, जहां उन्होंने खूब धमाल मचाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल (Kamal Hassan Birthday Viral Video) हो रहा […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 8, 2022 18:36
Share :
Kamal Hassan B'day Viral Video: कमल हासन के जन्मदिन पर खूब थिरकीं अक्षरा, पिता बेटी की केमिस्ट्री मचा रही धमाल
Kamal Hassan B'day Viral Video: कमल हासन के जन्मदिन पर खूब थिरकीं अक्षरा, पिता बेटी की केमिस्ट्री मचा रही धमाल

मुंबई: टॉलीवुड से बॉलीवुड फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन (Kamal Hassan) ने सोमवार को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट (Kamal Hassan 68th Birthday) किया।अपने इस खास दिन पर उनके लिए एक ग्रैंड पार्टी भी होस्ट की गई, जहां उन्होंने खूब धमाल मचाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल (Kamal Hassan Birthday Viral Video) हो रहा है।

अभी पढ़ें दिवंगत कॉमेडियन Raju Srivastava इस वेबसीरीज में आएंगे नजर, आखिरी परफॉर्मेंस देख भावुक हुए फैंस

---विज्ञापन---

अभिनेता की बर्थडे पार्टी में कई हस्तिया भी नज़र आयीं। इनमें सिद्धार्थ, बिंदु माधवी और अन्य सेलेब्स का नाम शामिल है, जिन्होंने पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। लेकिन बर्थडे नाईट का मेन अट्रैक्शन कमल हासन और उनकी बेटी अक्षरा का डांस (Kamal Hassan & Akshara Dance Video) रहा। दोनों साथ मिलकर इस पार्टी में ‘हूज द हीरो’ गाने पर झूमते नजर आए।

https://www.youtube.com/watch?v=R7a5FruobR4

---विज्ञापन---

बता दें की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। पार्टी में शामिल हुए मेहमानों ने बाप बेटी की खूब उत्साह बढ़ाया। कमल और अक्षरा ने इस दौरान ब्लैक ऑउटफिट में ट्विनिंग कर रखी थी। वीडियो एक तमिल चैनल ने शेयर किया है।

अभी पढ़ें Dharavi Bank Trailer: सुनील शेट्टी के भ्रष्ट अंपायर को ध्वस्त कर पाएंगे विवेक ओबेरॉय? देखें शानदार ट्रेलर

कमल हासन फिलहाल लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बानी अपनी फिल्म ‘विक्रम’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास ‘इंडियन 2’ भी है, जिसकी शूटिंग चल रही है। वहीं ‘इंडियन 2’ की शूटिंग पूरी होते ही अभिनेता डायरेक्टर माणिरत्न के साथ एक बिग बजट फिल्म में नज़र आएंगे।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Nov 08, 2022 03:26 PM
संबंधित खबरें