---विज्ञापन---

Anupamaa 19 October Episode Update: वनराज का वीडियो होगा वायरल, अनुपमा के खिलाफ होगी मालती देवी!

Anupamaa 19 October Episode Update: सभी लोग पाखी को बच्चा गोद लेना का सुझाव देते हुए दिखाई देंगे। पुलिस अनुज को बताएगी कि वनराज का वीडियो वायरल हो गया है। मालती देवी भी अनुपमा के खिलाफ हो जाएगी।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 19, 2023 11:30
Share :
Anupamaa 19 October Spoiler
Image Credit: Google

Anupamaa 19 October Spoiler: अनुपमा के आज के एपिसोड में सभी लोग पाखी को बच्चा गोद लेना का सुझाव देते हुए दिखाई देंगे। अनुज और अनुपमा उसे समझाएंगे कि बच्चा गोद लेने में कोई बुराई नहीं है। इस दौरान वो अपने एक्सपीरियंस भी पाखी के साथ शेयर करेंगे। पाखी इनकी बातें सुनेगी और समझेगी भी लेकिन बच्चा अडॉप्ट करने से ये कहकर इंकार कर देगी कि वो इतनी महान नहीं है। इसके बाद शो में सभी लोग साथ में नवरात्रि की पूजा करते हुए दिखाई देंगे। तभी शाह निवास में एक औरत की एंट्री होगी जो अपने बच्चे को साथ लेकर आएगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Highlights: बिग बॉस के घर में शुरू हुआ प्यार का रुमानी सफर! Ankita Lokhande बनीं लव गुरु

---विज्ञापन---

सभी लोग खेलेंगे गरबा

उसे देखकर सभी हैरान होंगे तो अनुपमा बताएगी कि ये वही बच्चा है जिसे समर की आंखें दान की गई हैं। अपने परिवार को उदास देखकर अनुपमा उन्हें समझाएगी कि समर नहीं चाहेगा कि वो हमें ऐसे उदास देखे, हमे  खुश रहना होगा। इसके बाद शो में सभी लोग गरबा खेलते दिखेंगे और उनको समर की याद आएगी। इन्हें लगेगा जैसे समर उनके आस-पास ही है। अनुपमा, वनराज, डिंपी, पाखी, अनुज और अधिक इन सभी के साथ समर को डांस और बात करते हुए देखने को मिलेगा।

अनुज को आएगा का पुलिस का फोन

वहीं, जश्न के बीच में पुलिस का फोन आएगा और वो अनुज को बताएंगे कि सुरेश राठौर के साथ वनराज की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस बताएगी कि इस वीडियो की मदद वो लोग से वनराज को पागल साबित करेंगे। सुरेश राठौर ये साबित करने की कोशिश करेगा कि वनराज बेटे की मौत से  मेंटली डिस्टर्ब हो गया है जिसकी वजह से उसकी गवाही की वैल्यू नहीं रह जाएगी। ऐसे में अब अनुज ही अकेला गवाह रह जाएगा। पुलिस और अनुज की ये सारी बातें अनुपमा भी सुन लेगी। फिर अनुपमा कहेगी कि आज नवरात्रि का पहला दिन है और 9 दिन पूरे होने से पहले वो आरोपी को सजा दिलवाएगी। ये एक मां का देवी मां पर विश्वास है।

---विज्ञापन---

तोषू और किंजल कर रहे जाने की तैयारी

दूसरी तरफ जब मालती देवी ये सब बातें सुन लेगी तो उसे चिंता होगी कि कहीं इससे अनुज को कोई खतरा न हो जाए। मालती देवी को लगेगा कि अनुपमा की जिंदगी में अनुज इतना मायने नहीं रखता। वो उसकी लिस्ट में सबसे पीछे है लेकिन उनके लिए तो अनुज ही सब कुछ है। साथ ही मालती देवी को अनुज की सेफ्टी की टेंशन होगी। वो उसकी सिक्योरिटी बढ़ानी के बारे में सोचेंगी। इसके बाद मालती देवी- अनुज को समझने की कोशिश करेगी लेकिन अनुपमा की साइड लेते हुए अनुज बीच में ही चला जाएगा। किंजल और तोषू, बा से परी का ध्यान रखने के लिए कहेंगे मगर वो इससे साफ इंकार कर देंगी। तभी काव्या ये जिम्मेदारी उठाएगी लेकिन जब तोषू और किंजल जा रहे होंगे तो उनके डाक्यूमेंट्स गिर जाएंगे और काव्य समझ जाएगी कि ये वीजा एप्लीकेशन फॉर्म है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 19, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें