---विज्ञापन---

Anupamaa Written Update: अनुपमा थामेगी वनराज का हाथ, गवाही देने से इंकार करेगी पाखी

Anupamaa Upcoming Spoiler: आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोषू की तरह ही अधिक भी गवाही देने से मना कर देता है। यह सुनने के बाद अनुज और अनुपमा दंग रह जाते है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 14, 2023 09:29
Share :
Anupamaa Written Update
image credit: social media

Anupamaa Upcoming Spoiler: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे काव्या के साथ सुरेश राठौर ने जो करवाया है उसके बाद से किंजल कितना डर गई है। उसे बच्चों और परिवार के लिए डर लग रहा है। ऐसे में तोषू समर मर्डर केस में उसके कहने पर गवाही देने से इंकार कर देता है। बाद में डिंपी उनको समझाने की कोशिश करती है तो बा आखिरी में तोषू और किंजल का साथ देंगी।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Imlie 14th October 2023 Written Update: इमली से शादी करना चाहते हैं अगस्त्य, नोयोनिका की कड़वी सच्चाई आई सामने

 

---विज्ञापन---

वनराज होगा नाराज

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोषू की तरह ही अधिक भी गवाही देने से मना कर देता है। यह सुनने के बाद अनुज और अनुपमा दंग रह जाते है। वनराज भी यह बात सुन लेता है और ताली बजाते हुए कहता है कि आज तूने और तोषू ने यह साबित कर दिया है कि खून का रिश्ता चाहे कितना भी गहरा हो, लेकिन जब कोई अपना मर जाता है तो वही खून फिर पानी बन जाता है। वहीं वनराज की बात सुनने के बाद पाखी भी अपना पक्ष रखेगी।

पाखी कहेगी अपनी बात

पाखी वनराज को कहेगी कि पापा आप लोगों में हिम्मत है, हम में नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम गलत हैं, मैं सिर्फ प्रैक्टिकल बात कर रही हूं। इसके बाद पाखी अनुपमा से कहेगी अपनी बुजदिली को प्रैक्टिकल का नाम मत दो। ऐसे में हो सकता है कि पाखी के अपने मां-बाप से रिश्ते बिगड़ जाएं। इसके बाद अनुपमा भावुक हो जाती है और वनराज शाह का हाथ थामते हुए कहती है कि मिस्टर शाह इस लड़ाई में हमारे साथ कोई नहीं है, हमें अपने समर के लिए खुद लड़ना होगा।

घुटने टेक देगा शाह परिवार

इस एपिसोड में आने वाले वक्त में देखने को मिलेगा कि क्या सुरेश राठौर के आगे बाकी का परिवार भी घुटने टेक देगा या फिर वनराज और अनुपमा डटकर समर के लिए लड़ेंगे और उसकी मौत का बदला लेंगे।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 14, 2023 09:29 AM
संबंधित खबरें