---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टीवी की ‘अनुपमा’ ने भरे इवेंट में किसे लगा दी फटकार, आखिर क्यों खो दिया आपा?

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां वो पैपराजी को खूब पोज दे रही थीं, लेकिन अचानक अभिनेत्री को पता नहीं क्या हुआ कि वो एकदम गुस्सा हो गईं। सोशल मीडिया पर अब उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 18, 2025 12:59
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली

टीवी की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। ‘अनुपमा’ सीरियल से घर-घर में पहचान बना चुकीं रुपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुस्से में किसी को फटकार लगाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस भी दो गुटों में बंट गए हैं, कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। आखिर क्या है इस वीडियो का सच आइए जानते हैं।

वीडियो में क्या है खास?

बीती रात एक इवेंट में पहुंची रुपाली गांगुली को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। शुरुआत में एक्ट्रेस ने पैपराजी को अच्छे से पोज दिए, लेकिन तभी वहां मौजूद एक फोटोग्राफर से उनकी बहस हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली पहले तो संयम बनाए रखती हैं, लेकिन जैसे ही वो लड़का कुछ कहता है, वो भड़क जाती हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एक्ट्रेस पहले उसे समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन फिर उनका गुस्सा फूट पड़ता है और वो उसे खरी-खोटी सुना देती हैं। वीडियो में रुपाली को हाथ के इशारों से गुस्सा दिखाते भी देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है।

फैंस का मिला-जुला रिएक्शन

रुपाली गांगुली के इस वीडियो पर फैंस के कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया है और कहा कि सार्वजनिक जगहों पर एक्ट्रेस को भी अपनी लिमिट्स की सुरक्षा करने का हक है। वहीं, कुछ ने उन्हें जया बच्चन 2.0 कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, ‘हर बार सेलेब्स को ही गलत क्यों ठहराया जाता है? शायद फोटोग्राफर ने कुछ गलत कहा हो।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘रुपाली गांगुली पहले बहुत शांत स्वभाव की लगती थीं, लेकिन अब वो बहुत ज्यादा एटीट्यूड दिखाने लगी हैं।’

 टीवी की टॉप एक्ट्रेस हैं रुपाली

रुपाली गांगुली का नाम टीवी इंडस्ट्री में नया नहीं है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 के दशक में की थी और ‘संजीवनी’, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे शो से अपनी पहचान बनाई थी। लेकिन उन्हें असली स्टारडम ‘अनुपमा’ से मिला, जिसने उन्हें टीवी की नंबर वन एक्ट्रेस बना दिया।

47 साल की रुपाली आज टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक एपिसोड के लिए करीब 3 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वहां उन्हें खास सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: Netflix Release: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते फिल्मों-सीरीज का सैलाब, सस्पेंस-थ्रिल का मिलेगा डोज भरपूर

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 18, 2025 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें