TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कभी सुपरहिट मूवी की एक्ट्रेस थी, आज पहचानना भी मुश्किल, क्यों हो रहीं ट्रोल?

Anu Aggarwal: अनु अग्रवाल ने अपनी फिल्म 'आशिकी' का गाना गाया, तो वो जमकर ट्रोल हो गई। साथ ही एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Anu Aggarwal हुई ट्रोल। फोटो आभार- इंस्टाग्राम
Anu Aggarwal: बॉलीवुड अभिनेत्री अनु अग्रवाल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनु 'सांसों की जरुरत' गाना गा रही है, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra ने क्या सच में छोड़ दी एक्टिंग? दूसरी फील्ड में धमाकेदार हुई शुरुआत

फिल्म 'आशिकी' का गाना गाया

zoomtv पर अनु अग्रवाल का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि द ओजी क्वीन यहां हमारे साथ है, वो अपनी फिल्म 'आशिकी' के मशहूर गाने 'सांसों की जरुरत' को गा रही हैं। आप भी सुने @anusualanu की मधुर आवाज। वहीं, अब इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। [caption id="attachment_564751" align="alignnone" ] Anu Aggarwal[/caption]

यूजर्स कर रहे ट्रोल

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि रात में सोना भी है। दूसरे यूजर ने लिखा कि सांसों की जरुरत तो है। तीसरे यूजर ने लिखा कि क्या हुआ आपको। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेचारी वक्त की मारी। एक और यूजर ने लिखा कि ये क्या है। एक और यूजर लिखते हैं कि कुछ ना बोलो तो ही अच्छा है। इस तरह के कमेंट् यूजर अब इस वीडियो पर कर रहे हैं। [caption id="attachment_564750" align="alignnone" ] Anu Aggarwal[/caption]

कुछ यूजर्स कर रहे एक्ट्रेस की सराहना

हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी है, जो एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अनु के साथ एक बड़ी दुर्घटना हुई, जिसकी वजह से वो मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट गई हैं और भले ही उनकी लाइफ में कुछ भी हुआ हो, लेकिन वो अपनी लाइफ में कामयाब रही है और फिर से खड़ी हुई हैं। एक और यूजर ने लिखा कि आपकी आवाज बहुत शानदार है। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स एक्ट्रेस को सपोर्ट भी कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---