---विज्ञापन---

Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda ने किया रोका? तस्वीरों ने मचाई हलचल

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Roka Photos: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इन्हें देखने के बाद फैंस का दावा है कि इन दोनों ने सगाई कर ली है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 30, 2024 14:22
Share :
Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Roka Photos
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के रोके की खबरें हुईं वायरल

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Roka Photos: पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की जोड़ी बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। ये दोनों लव बर्ड्स अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं और दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार करने से जरा भी नहीं हिचकिचाते। आए दिन इनकी कपल फोटोज और रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। कपल गोल्स सेट करने में इन दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमेशा एक-दूसरे का साथ देना, एक-दूसरे पर प्यार लुटाना और वक्त आने पर अपने पार्टनर के लिए दुनिया से भी लड़ जाना ये इन दोनों ने ही सिखाया है। वहीं, अक्सर फैंस उनसे ये सवाल करते हैं कि ये दोनों शादी कब करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna के साथ Mumbai Airport पर हुआ Oops मोमेंट, शर्ट ने दिया धोखा

---विज्ञापन---

पुलकित और कृति का हुआ रोका!

ऐसे में अब इनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है। सुनने में आया है कि पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने आखिरकार रोका कर लिया है। इन दोनों के रोके की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। दरअसल, खुद पुलकित ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पर एक पोस्ट रिशयर किया है। रिया सम्राट लूथरा नाम की एक यूज़र ने अपने अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में ये कपल भी नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा जैसे सब किसी खास वजह से इकट्ठे हुए हों। अब सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां सभी लोग कृति और पुलकित के रोके के सेलिब्रेशन के लिए मौजूद हैं।

Pulkit Samrat Kriti Kharbanda Roka Photos

पुलकित और कृति के रोके की खबरें वायरल

पोस्ट देख फैंस ने लगाए कयास

दरअसल, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की इन फोटोज में फैंस ने एक चीज नोटिस कर ली। लोगों की नजरें इन दोनों की अंगूठियों पर ठहर गईं। ऐसा लग रहा है जैसे इन दोनों ने अपने रोके को ऑफिशियल करने के लिए ही ये पोस्ट शेयर किया हो। हालांकि, अभी कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। हो सकता है ये फोटोज बस एक गेट टूगेदर की हों और इस तरह की अफवाहों में कोई सच्चाई न हो। ऐसे में अब इस कपल के कुछ कहने पर ही असली सच सामने आएगा।

---विज्ञापन---

एक्टर ने क्यों डिलीट किया पोस्ट?

अब फैंस भी इंतजार कर रहे हैं कि कब ये दोनों इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हैं और सच सामने आता है। अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है जैसे ही पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की रोका होने की खबर फैली तो एक्टर ने अपनी वो स्टोरी डिलीट कर दी। साथ ही जिस आकउंट से वो फोटोज शेयर हुई थीं वहां से भी पोस्ट को डिलीट किया जा चुका है। लगता है एक्टर इस खबर के वायरल होने से घबरा गए और वो नहीं चाहते कि इस पर लोगों की नजरें पड़ें। या ये भी हो सकता है कि लोगों के अंदाज़े गलत हों और एक्टर इन रूमर्स को और फैलने से रोकना चाहते हों।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 30, 2024 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें