---विज्ञापन---

Hina Khan की हालत देख Vicky Jain के निकले आंसू, कैंसर के दर्द के बीच मिला Ankita Lokhande का साथ

Hina Khan Cancer: अंकिता लोखंडे ने हिना खान को सपोर्ट करते हुए, एक्ट्रेस रोजलिन खान को चीप कह दिया है। अंकिता का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 11, 2025 13:53
Share :
Hina Khan Ankita Lokhande Vicky Jain
Hina Khan Ankita Lokhande Vicky Jain File Photo

Hina Khan Cancer: हिना खान के कैंसर का एक्ट्रेस रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने मजाक बनाकर रख दिया है। रोजलिन ने हिना खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि हिना खान कैंसर का इस्तेमाल कर पॉपुलैरिटी हासिल कर रही हैं। गूगल सर्च में टॉप पर रहने के लिए हिना खान पर कैंसर का यूज करने का आरोप लगा है। रोजलिन खान ने एक इंटरव्यू में हिना खान पर कई ऐसे आरोप लगाए हैं जो सुनकर आपको भी झटका लग सकता है। हालांकि, हिना ने अभी तक रोजलिन को डायरेक्टली कोई जवाब नहीं दिया है।

हिना खान पर कैंसर का इस्तेमाल करने का लगा आरोप

दूसरी तरफ अब हिना खान की तकलीफ समझते हुए टीवी की पॉपुलर बहू यानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) उनके सपोर्ट में आ गई हैं। अंकिता ने अब रोजलिन खान के इंटरव्यू का क्लिप शेयर करते हुए उन्हें फटकार लगाई है। एक्ट्रेस ने इस दौरान कई खुलासे किए और रोजलिन को गुस्से में चीप तक कह डाला। अंकिता ने हिना खान की जर्नी पर बात की है और उनका इस मुश्किल वक्त में हौसला बढ़ाया है। चलिए जानते हैं, अंकिता ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

---विज्ञापन---

अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान को कहा चीप

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘कोई ये कैसे सोच सकता है? हे भगवान.. ये बहुत चीप है! मैडम आपकी जानकारी के लिए बता दूं, ये लड़की हिना इतनी बहादुरी से कैंसर से लड़ रही है और मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैं ये जानती हूं और विक्की कुछ दिनों पहले उनसे अस्पताल में मिला था, जहां वो अपनी कीमो थेरेपी ले रही थीं, जहां रॉकी उनके साथ था और वाकई विक्की ने मुझसे ये कहा था कि वो उन्हें देखकर रोने लगा था!’

Ankita Lokhande

Ankita Lokhande

यह भी पढ़ें: Samay Raina के सपोर्ट में उतरीं Urfi Javed, Ranveer Allahbadia संग B Praak की हरकत पर किया पलटवार

---विज्ञापन---

अंकिता लोखंडे ने हिना खान को कैंसर के बीच किया सपोर्ट

अंकिता लोखंडे ने आखिर में लिखा, ‘हिना खान आप स्ट्रॉन्ग हो और हमारी शेर खान हो और ये आपके या ऐसे किसी भी इंसान के लिए आसान नहीं है, जो इसका सामना कर रहा है! भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे लड़की। हिना खान ये भी गुजर जाएगा।’ अब अंकिता का सपोर्ट हिना खान की हिम्मत बढ़ा सकता है। इस मुश्किल घड़ी में भी उन पर जिस तरह के आरोप लग रहे हैं उससे एक्ट्रेस को काफी दुख पहुंचा होगा। हिना खान के फैंस भी उन पर लगे आरोपों से निराश नजर आ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 11, 2025 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें