TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Ankita Lokhande और Urmila Matondkar ने मिलकर ‘रंगीला रे’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखें

मुंबई: इस समय छोटे पर्दे पर कई डांस रियलिटी शोज हैं, जो दर्शकों के टेलीविजन स्क्रीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। इन्हीं में से एक है ‘डीआईडी सुपरमॉम्स 3’ (DID Super Moms 3)। इस वीकेंड यानी शनिवार को शो पर पवित्र रिश्ता की टीम नजर आएगी। ऐसे में अंकिता लोखंडे अपनी ऑनस्क्रीन सास यानी एक्ट्रेस […]

मुंबई: इस समय छोटे पर्दे पर कई डांस रियलिटी शोज हैं, जो दर्शकों के टेलीविजन स्क्रीन पर कब्जा जमाए हुए हैं। इन्हीं में से एक है 'डीआईडी सुपरमॉम्स 3' (DID Super Moms 3)। इस वीकेंड यानी शनिवार को शो पर पवित्र रिश्ता की टीम नजर आएगी। ऐसे में अंकिता लोखंडे अपनी ऑनस्क्रीन सास यानी एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) के साथ पहुंचेंगी। यहां वो शो की जज उर्मिला मातोंडकर के साथ स्टेज पर डांस करती देखी जाएंगी। मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बताया कि, साल 1995 से फिल्म 'रंगीला' से उर्मिला मातोंडकर का गाना 'रंगीला रे' की वो बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। साथ ही ये भी बताया कि ये वो ट्रैक था जिसने उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए प्रेरित किया। अभी पढ़ें Ranbir Alia के होने वाले बच्चे को 'नागार्जुन' ने दिया खास आशीर्वाद, देखें वीडियो अंकिता को कहते हुए सुना जा सकता है, "मुझे याद है जब मैं तीसरी कक्षा में थी, मैंने अपनी डायरी में लिखा था कि मैं एक अभिनेत्री बनना चाहती हूं और मेरी मां ने इसे पढ़ा है। तब से, मेरी मां मेरे लिए निरंतर समर्थन प्रणाली बन गई है। वास्तव में, मैंने उर्मिला जी के गाने 'रंगीला रे' पर बहुत बार डांस किया ।" प्रोमो में दोनों साथ डांस करती भी नजर आईं। अभी पढ़ें Teacher's Day के मौके पर नई फिल्म का ऐलान, निम्रत कौर और राधिका मदान की बनेगी जोड़ी "सिर्फ उस विशेष गीत के कारण मैंने एक अभिनेत्री बनने का सपना देखा। मुझे कहना होगा, यह उनका गीत था जो मेरे लिए एक भाग्यशाली आकर्षण बन गया क्योंकि इसने मुझे बचपन में कई डांस कॉम्पटीशन्स को जीतने में मदद की। मुझे यह जोड़ना अच्छा लगेगा कि मेरे पास है मेरे जीवन में सबसे अच्छे माता-पिता हैं क्योंकि वे मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा हैं" अंकिता ने कहा। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics: